दूसरी महिला को देखकर हाईवे पर पत्नी ने किया जमकर हंगामा... भाइयों के साथ पति की लगाई पिटाई
हाथरस के सादाबाद में एक पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की सड़क पर पिटाई की। पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने की जानकारी मिलने पर पत्नी ने यह कदम उठाया। विनोबा नगर चौराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और शांति भंग की कार्रवाई की।
संस, जागरण. हाथरस। सादाबाद के विनोबा नगर चौराहे के मुरसान मार्ग पर सोमवार शाम एक युवक की पत्नी और उसके भाइयों ने जमकर हंगामा और मारपीट की। युवक धनपाल सिंह अपनी पत्नी को छोड़कर एक अन्य महिला के साथ रह रहा था, जिसकी जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो वह अपने भाइयों के साथ पति की तलाश में निकली।
विनोबा नगर चौराहे के मुरसान मार्ग पर युवक को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी और उसके भाइयों ने पहले कहा-सुनी की, जो जल्द ही हंगामा और मारपीट में बदल गई। युवक की पत्नी और उसके भाइयों ने मिलकर पति की जमकर पिटाई की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को एक टेंपो में बैठाकर कोतवाली ले जाकर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। युवक की पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
महिला संबंधी अपराध और पॉक्सो एक्ट के मामलों में करें प्रभावी पैरवी
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस कार्यालय स्थित डीटीयू कक्ष में कोर्ट मोहर्रिर और समस्त थानों के कोर्ट पैरोकारों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिला संबंधी अपराध और पॉक्सो एक्ट के मामलों में प्रभावी पैरवी करने और अपराधियों को दोष सिद्ध कराने के निर्देश दिए। समस्त थानों के टाप-10 अपराधियों के चिन्ह्रित अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने और जनपद स्तर पर चिन्ह्रित माफियाओं के अभियोगों में गवाहों की गवाही प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए।
थाने पर ऑर्डर बुक में अंकित करेंगे न्यायालय से मिले आदेश
एसपी ने कहा, कि माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं की तामीला बजातखास तामील कराने के निर्देश दिए गए, जिससे गवाह समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित हो सकें। उपस्थित कोर्ट पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को स्वयं प्रोसैस रजिस्टर और थाने पर आर्डर बुक में अंकित करेंगे। माननीय न्यायालय द्वारा यदि किसी मुकदमे से संबंधित माल तलब किया जाता है, तो उसे प्रत्येक दशा में समय से उपस्थित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।