Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरा और कड़ाके की ठंड से बचने को एडवाइजरी, हाथरस प्रशासन ने जारी किए इमरजेंसी नंबर

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 12:17 PM (IST)

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हाथरस में कोहरे और ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें गर्म कपड़े पहनने, गर्म भोजन करने, और अलाव का उपयोग करने ...और पढ़ें

    Hero Image

    ठंड में अलाव जलाते। फाइल

    जागरण संवाददाता, हाथरस। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से कोहरे और ठंड से बचने को एडवाइजरी जारी की है। ठंड,पाला,घने कोहरे से बचाव को क्या करें। इस बारे में बताया गया है। इस मौसम में गर्म एवं मोटे, पूर्ण शरीर को ढकने वाले कपड़े अवश्य पहनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे और ठंड से बचने को जारी की गई एडवाइजरी

    जूता, मोजा, इनर एव टोपी, मफलर का प्रयोग अवश्य करें। बच्चों को अच्छी तरह ऊनी कपड़ों से ढक कर रखें एवं बुजुर्गाे का विशेष ध्यान रखें। पीने व स्नान करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग अवश्य करें। स्वस्थ ताजा एवं गरम भोजन का उपयोग करें एवं गरम पेय पदार्थ जैसे सूप आदि का सेवन करें।

    अलावों का प्रयोग करें, रैन बसेरा का लें सहारा

    ठंड से बचाव के लिये जनपद में विभिन्न स्थानों पर दैनिक रूप से जलाये जा रहे अलावों का भी उपयोग करें। निराश्रित,असहाय व्यक्तियों एवं आमजनमानस से अपील की जाती है कि ठंड से बचाव को जनपद में नगरपालिका, नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों का सहारा, उपयोग करें।

    स्वस्थ ताजा, गरम भोजन का उपयोग करें एवं गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें

    पशुओं को ठंड से बचाएं एवं निमोनिया, डायरिया, खुरपका व मुंहपका इत्यादि से बचाव के लिये टीकाकरण अवश्य कराएं। किसी भी सलाह के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष हाथरस के दूरभाष नंबर -05722-297643, 9454417798, 9520782782, 9456445032 से संपर्क कर सकते हैं।

    घने कोहरे से बचाव को ‘क्या ना करें’

    रात में बंद कमरे में परिवार के साथ अंगीठी जलाकर न सोएं। बंद कमरें में अंगीठी जलाने से जहरीली गैस बननें तथा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

    कोहरे और धुंध में वाहन चलाते वक्त ‘क्या करें क्या न करें’

    कोहरे के दौरान वाहन धीरे चलाएं, वाहन को लो बीम हेडलाइट पर रखें। वाहन चलाते समय सामने आने वाले वाहनों का विशेष ध्यान रखें। कोहरे में वाहन तेजी से ना चलायें। कोहरा व धुंध में रास्ता समझने के लिए वाहन में फाग लाइट अवश्य लगाएं। गाडी को हमेशा नियंत्रित गति से चलायें ताकि उसे आसनी से रोका जा सके। क्योकि घने कोहरे में तेजी से वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है।

    सड़कों पर पशुओं को ना भेजें

    सड़कों पर घूमने वाले, सड़कों पर बैठने वाले पशुओं को पशुशालाओं में भेजने का प्रयास करें अथवा पशुचिकित्सा विभाग दूरभाष नंबर 8765957904 पर संपर्क अवश्य कंरे। सर्दियों एवं कोहरे के दौरान पशुओं के नीचे रात्रि के समय भूसा जैसी कुछ बिछापन सामग्री डाल दें।पशुओं को चारों तरफ से टीन शेड आदि से ढक कर रखें और पर्याप्त मात्रा में आहार सेवन की व्यवस्था करें क्योकि ठंड के दौरान पशुओं को अधिक ऊर्जा की आवष्यकता होती है। दिन के समय पशुओं को कुछ समय के लिये धूप जैसे स्थानों पर खड़ा करने की कोशिश करें। शीत लहर के दौरान पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधे और न ही घूमने दें और न ठंडा पानी सेवन के लिये दें।