Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व ग्राम प्रधानों की जांच करने वाले अफसरों की ली क्लास

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 01:34 AM (IST)

    19 पूर्व प्रधानों पर लगे आरोपों की जांच पूरी नहीं कर पाए अफसर सीडीओ ने दी हिदायत एक सप्ताह में जांच पूरी न होने पर कार्रवाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व ग्राम प्रधानों की जांच करने वाले अफसरों की ली क्लास

    जागरण संवाददाता, हाथरस : मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने उन जिला स्तरीय अधिकारियों से गहरी नाराजगी जताई है जो महीनों बाद भी पूर्व प्रधानों पर लगे आरोपों की जांच पूरी नहीं कर सके। ऐसे अफसरों को सीडीओ ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर जांच आख्या नहीं दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पूर्व प्रधानों के खिलाफ वर्ष 2020 में आरोप लगाए गए थे। ऐसे में करीब 19 पूर्व प्रधान थे, जिन पर आरोप थे कि उन्होंने विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी की है। इन मामलों की जांच के लिए डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच सौंपी थी, मगर जिला स्तरीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण आज तक जांच पूरी नहीं हो सकी। चर्चा है कि कुछ अफसरों ने आरोपों से घिरे पूर्व प्रधानों से सौदेबाजी करके फाइल को बंद कर दिया। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने अपने कार्यालय में अफसरों की बैठक बुलाई और एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिन अफसरों पर जांच की जिम्मेदारी थी उनमें जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा खेल कल्याण अधिकारी, सहकारिता विभाग के उप निबंधक हैं। व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोली

    संसू, सिकंदराराऊ : हाथरस विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी डा. राकेश सिंह राना ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला भी उठाया। कहा कि व्यापारी की हत्या ने सूबे में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।

    खुद के स्वागत समारोह में पूर्व एमएलसी डा. राकेश सिंह राना ने कहा कि गोरखपुर में व्यापारी की हत्या के बाद लखीमपुर खीरी की घटना ने हालात बता दिए हैं। इससे सिद्ध होता है कि भाजपा की मानसिकता किसान विरोधी है। सिकंदराराऊ की सारी सड़कें खस्ताहाल हैं, साढ़े चार साल से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। स्वागत करने वालों में सतीश दिवाकर प्रधान, छोटा बंजारा, भोला बंजारा, सतीश दिवाकर, वीरेंद्र बंजारा, विनोद दिवाकर, पंकज सिंह, सतेंद्र, राना दिवाकर, भारत यादव, पिकी यादव, हीरो यादव उपस्थित थे।