अवैध शराब की भट्ठी पकड़ी, पुलिस ने सात तस्कर भी दबोचे
सिकंदराराऊ में पकड़ी शराब बनाने की भट्ठी 90 किलो लहन बरामद हाथरस गेट पुलिस ने पांच पेटी शराब सहित एक तस्कर दबोचा दो और बंदी।

संवाद सहयोगी, हाथरस : पंचायत चुनाव में अवैध शराब खपाने के लाख प्रयास तस्कर कर रहे हों, लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई की वजह से उनकी दाल गलती नहीं दिख रही है। मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात तस्करों को दबोच लिया। सिकंदराराऊ में पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ ली, जहां से 90 लीटर लहन तथा उपकरण पुलिस ने बरामद किए।
हाथरस गेट पुलिस ने पांच पेटी देशी शराब एक आटो में पकड़ लिया। पुलिस विनय निवासी बरसै को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। इसके साथ ही हाथरस गेट पुलिस ने वीर नगर निवासी वीरपाल के पास से 19 व चंदन सिंह के पास से 20 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। सिकंदराराऊ पुलिस ने श्रीपाल को 45 क्वार्टर देशी शराब सहित पकड़ा। वहीं पुलिस ने छह लीटर कच्ची शराब, उपकरण व 90 लीटर लहन, गैस सिलिडर व चूल्हे सहित अशोक को उसकी झोंपड़ी निवासी नगला शीशगर से दबोच लिया। वहीं मुरसान पुलिस ने अजय निवासी नगला अनी को 43 क्वार्टर व नगला गजुआ निवासी कुलदीप राना को 25 बीयर व 25 क्वार्टर अंग्रेजी शराब तथा 90 क्वार्टर देशी शराब सहित दबोचा। हाथरस का युवक बस में जहरखुरानी का शिकार
जासं, अलीगढ़ : सिकंदराराऊ (हाथरस) क्षेत्र के गांव लाला का नगला का मुनेश दिल्ली में मजदूरी करता है। सोमवार को वह रोडवेज बस से घर आ रहा था। रास्ते में जहरखुरान ने शिकार बना लिया। मुनेश को बेहोश कर जेब में रखी नकदी, मोबाइल फोन व सामान ले गया। पीड़ित को बस स्टाफ गांधीपार्क क्षेत्र में धनीपुर मंडी के पास उतारकर चला गया। राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार सुबह होश में आने पर घटना की जानकारी दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।