Hathras News: बदमाशों की अफवाह से गांव में दहशत का माहौल, पुलिसफोर्स संग थाना प्रभारी ने किया गश्त
मुरसान के एक गांव में बदमाशों के आने की खबर से दहशत फैल गई। बिजली गुल होने के बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर पहरा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन कोई नहीं मिला। गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात भर पहरा दे रहे हैं। नगला शीशम में भी बदमाशों की सूचना से लोग सड़कों पर उतरे।
जागरण संवाददाता, हाथरस। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में देर रात बदमाशों का गिरोह आने से सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुरसान क्षेत्र के गांव ताजपुर में रात्रि करीब 12 बजे बदमाशों के आने की सूचना पर हलचल मच गई।
गांव ताजपुर के निवासी लोगों ने बताया कि गांव में रात्रि करीब 12 बजे अचानक फॉल्ट के साथ बिजली सप्लाई गांव की बंद हो गई। बिजली जाने से गांव में पहरा दे रहे लोगों ने बिजलीघर मुरसान पर फोन करके बिजली चालू करने के लिए बिजलीकर्मी से बोला। बिजलीकर्मी ने बताया कि लाइन पर अचानक फॉल्ट हो गया है। कड़ी मशक्कत के बाद बिजलीकर्मी ने ताजपुर सप्लाई शुरू करने करने का प्रयास किया तब कही जाकर बिजली सप्लाई शुरू हो गई।
आधा घंटा बाद हुआ फॉल्ट
घटना के करीब आधे घंटे के बाद अचानक फिर बिजली के तारो में फॉल्ट हुआ और मुरसान क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसी दौरान बदमाश आने का शोर मच गया। लोगों ने बिजलीघर पर मौजूद लाइन मैन से फोन पर लाइट सप्लाई बंद होने का कारण पूछा तो फॉल्ट की बात बताई गई। गांव के लोग लाठी डंडे लेकर छतों पर पहरा देने लगे। वहीं दूसरी तरफ से शोर मचाने पर लोगों ने खेतों की तरफ टॉर्च की रोशनी मारी, तो कुछ बदमाश खेतों में लोगो को भागते नजर आए।
मुरसान थाना अध्यक्ष ममता सिंह मय फोर्स के साथ गांव ताजपुर पहुंच गईं। लोगों के द्वारा बताई गई जगह को मुरसान थाना अध्यक्ष ममता सिंह ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ घेर लिया। काफी देर तक उस जगह पर छानबीन की गई। मगर वहां कुछ नहीं मिला।
गांव के पास मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कुछ बदमाशों को टॉर्च की रोशनी पड़ते ही खेतों में से करवन नदी की तरफ भगाते हुए देखा गया है। गांव ताजपुर में बदमाश आने की सूचना से लोगों की नीद और चैन गायब हो गया है। वहीं दूसरी तरफ मुरसान के गांव नगला शीशम में भी देर रात बदमाश आने की सूचना मिली तो गांव में सैकड़ों की संख्या गांव में लोग लाठी और डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।