Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी के इस शहर में पारा 44 डिग्री के पार, तपिश ने किया बेहाल; एसी-कूलर भी बेअसर

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:26 PM (IST)

    हाथरस में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जहाँ तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुँच गया है जिससे लू की स्थिति बनी हुई है। उच्च तापमान के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जिसका असर व्यापार पर भी दिख रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है।

    Hero Image
    लू के थपेड़ों ने किया बुरा हाल। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण हाथरस। धूप के तेवर और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। दिन में तपती धूप से कूलर और एसी भी राहत नहीं दिला पा रहे हैं। वहीं, रात में लोड बढ़ने से मुश्किल से चल रहे हैं। प्रचंड गर्मी का सितम गुरुवार को पूरे दिन बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रिकार्ड हुआ, लेकिन 51 डिग्री तापमान का एहसास तपिश ने कराया। आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने लू की स्थिति को बनाए रखा। यह स्थिति शाम चार बजे तक रही। वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार देर रात से मौसम में बदलाव होगा और हल्की बारिश शुरू होगी। गुरुवार की सुबह से ही पारा चढ़ा रहा और सुबह नौ बजे का तापमान 37 डिग्री रिकार्ड हुआ।

    दोपहर होते-होते धूप लोगों को असहाय करती गई और तापमान में बेतहाशा वृद्धि हुई। अधिकतम पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस होकर भी 51 डिग्री का एहसास कराता रहा। उमस की अधिकता ने न्यूनतम तापमान को 31.5 डिग्री पहुंचाया जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। दिन के समय सड़क पर चलते समय आग की लपट जैसी धूप और गर्म हवाओं ने झुलसाने जैसा एहसास कराया। दोपहर से शाम तीन बजे तक सड़कों पर आवाजाही नाममात्र की रही।

    गर्मी के कारण व्यापार प्रभावित

    तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी का असर बाजार पर भी पड़ रहा है। आमतौर पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की चहल पहल से गुलजार रहने वाली दुकानें अब सूनी हैं। कपड़ा, जूते-चप्पल, फल, सब्जी और परचून कारोबार खासकर प्रभावित हुए हैं।

    शहर के कपड़ा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि शाम को लोग खरीदारी कर रहे हैं। व्यापारी मोहित गुप्ता का कहना है कि दिन के समय ग्राहकों की संख्या न के बराबर है। बिक्री पर बुरा असर पड़ रहा है। फल विक्रेता जोनी कहते हैं कि गर्मी के कारण सामान जल्दी खराब हो रहा है। ग्राहक भी कम आ रहे हैं। गर्मी के चलते व्यापारियों की आमदनी घट गई है।

    आगे और सताएगी गर्मी

    • तारीख, अधिकतम - न्यूनतम
    • 13 जून - 44.0 / 33.0
    • 14 जून - 46.0 / 33.0
    • 15 जून - 42.0 / 31.0
    • 16 जून - 40.0 / 30.0
    • 17 जून - 45.0 / 30.0

    ऐसे करें बचाव

    • पानी का समुचित मात्रा में सेवन करें।
    • ताजा भोजन ही खाएं।
    • सूरज निकलने से पहले सैर करें।
    • खुले में रखा खाद्य पदार्थ न खाएं।
    • नींबू पानी या ओआरएस घोल लेते रहें।
    • बाहर निकलें तो सिर को गमछा से ढंकें
    • आंखों पर काला चश्मा लगाएं।