Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Election: यूपी के इस जिले में अब 462 ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानी का चुनाव, प्रशासन की तैयारियां तेज

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सहपऊ देहात पंचायत के नगर क्षेत्र में शामिल होने के कारण अब जिले में केवल 462 ग्राम पंचायतों में ही प्रधानी का चुनाव होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई व्यवस्था और प्लास्टिक मुक्ति के लिए निर्देश जारी किए हैं। वेतन रुकने के बाद सफाई कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।

    Hero Image
    अब 462 ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानी का चुनाव

    जागरण संवाददाता, हाथरस। अगले साल त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से परसीमन की स्थिति सभी जिलों से मांगी गई तो पंचायती राज की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी गई है कि सहपऊ में नगर सीमा विस्तार के बाद सहपऊ देहात की ग्राम पंचायत पंचायती राज से कम हो जाएगी। ऐसे में अब जिले में 462 ग्राम पंचायतों में ही प्रधानी का चुनाव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल 2026 में अप्रैल के महीने में त्रिस्तरीय चुनाव हो सकता है क्योंकि प्रधान और बीडीसी और जिला पंचायत का चुनाव कराया जाना है। इसके लिए परसीमन की स्थिति हर जिले से मांगी गई थी। 

    पंचायती राज की ओर से भी शासन को जानकारी दे दी गई है कि सहपऊ देहात की पंचायत नगर क्षेत्र में शामिल हो गई है। इस कारण अब 462 पंचायतों में चुनाव होगा।

    पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा

    जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी ने बताया कि गांव गांव साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। 

    उन्होंने ये भी बताया कि सीडीओ की से पंचायती राज विभाग के 700 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था। मगर अब सभी वेतन उनके खातों में पहुंच गया। बता दें कि सफाई कर्मचारी संघ ने वेतन न मिलने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था।