Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रेमी के साथ गई पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, पति के दोस्त की भी मौत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:24 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसका प्रेम संबंध उसके रिश्तेदार के साथ था। हमले में पत्नी का प्रेमी और पति का एक दोस्त भी घायल हो गए जिसमें दोस्त की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रेमी के साथ गई पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या, पति के दोस्त की भी मृत्यु

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सहपऊ के गांव नगला कली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जबकि प्रेमी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून खराबे से गांव के लोग कुछ समझ नहीं पाए। इलाका पुलिस के आने पर दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सक ने एक को गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।

    अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड निवासी गौरी ने करीब तीन साल पहले कासगंज के नसरतपुर के आदित्य से प्रेम विवाह किया था। हालांकि, चार महीने पहले गौरी के करन से प्रेम संबंध हो गए थे, जो आदित्य के बुआ का लड़का है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं। 

    पुलिस ने उन्हें अपनी मर्जी से जाने दिया। गुरुवार दोपहर तीन बजे आदित्य अपने तीन साथियों के साथ दो बाइकों पर वहां पहुंचा और गौरी और करन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने गौरी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

    करन ने हमलावरों से मुकाबला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झड़प में एक हमलावर अमन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। गांव में खून खराबे से अफरा-तफरी मच गई। 

    महिला के शव को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी हाेने पर इलाका पुलिस आ गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से अमन को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

    एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हां ने भी आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फारेंसिक टीम ने आकर साक्ष्य एकत्रित किए। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

    इधर, करन के भाई राजेश ने बताया कि उनके भाई करन ने गौरी से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य शराब पीकर गौरी के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर गौरी करन के साथ रहने लगी थी। 

    आदित्य ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गौरी की हत्या कर दी और करन को भी घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

    गांव नगला कली मे एक महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी, जिसकी उसके पति आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। झगड़े के दौरान पति आदित्य का मित्र अमन की भी मृत्यु हो गई। एक युवक करन घायल हो गया। मामले में शिकायत पर अभियाेग पंजीकृत किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।