रालोद ने सादाबाद से प्रदीप 'गुड्डू' को उतारा
प्रदीप चौधरी ने इस बार पत्नी को लड़ाया था जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव मगर मामूली अंतर से हार गई थीं।

जासं, हाथरस : गुरुवार की देर शाम राष्ट्रीय लोकदल के हाईकमान ने प्रत्याशियों की घोषणा की। उसमें सादाबाद विधानसभा सीट से गठबंधन के तहत प्रदीप चौधरी गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है। अभी गठबंधन के तहत सिकंदराराऊ व हाथरस सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि बाकी दोनों सीटों पर सपा के प्रत्याशी लड़ेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल की टिकट के लिए सादाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, प्रवीन पोनिया, सुआ पहलवान, गिरेंद्र चौधरी, सुमन चौधरी आदि दावेदार थे। रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने प्रदीप चौधरी पर भरोसा करते हुए उनको विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। रालोद के जिलाध्यक्ष केशव देव चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
यहां बता दें कि प्रदीप चौधरी गुड्डू दो बार से जिला पंचायत सदस्य हैं और भारी मतों से दोनों बार विजयी हुए हैं। वे इस बार वार्ड 16 से चुनाव लड़े थे। इस बार उन्होंने अपनी पत्नी शशि चौधरी को भी वार्ड नंबर 15 से उतारा था और उनको भी विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। प्रदीप चौधरी की पत्नी शशि चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दमदारी से लड़ा था मगर महज एक वोट से चुनाव हार गई थीं। सादाबाद सीट पर इससे पहले बसपा अपना प्रत्याशी डा. अविन शर्मा को घोषित कर चुकी है। सादाबाद से विधायक रामवीर उपाध्याय पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।
बूलगढ़ी कांड में जयंत चौधरी
की 'ढाल' का मिला इनाम
बूलगढ़ी प्रकरण के दौरान जिस समय रालोद मुखिया जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे, उसी समय वहां तैनात पुलिस बल ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज की चपेट में रालोद मुखिया भी आ गए थे, लेकिन प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू रालोद मुखिया की ढाल बन गए और उनके आगे खड़े होकर सारी लाठियां अपने हाथों तथा शरीर पर खाईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।