Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras road accident : अलीगढ़-एटा राजमार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 12 से अधिक लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 11:06 AM (IST)

    Hathras road accident हाथरस में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। अलीगढ़ एटा राजमार्ग गांव फुलरई पर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्‍कर मार दी। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

    Hero Image
    हाथरस में अलीगढ़-एटा राजमार्ग पर ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्‍कर।

    हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras road accident : कोतवाली सिकंदाराराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-एटा राजमार्ग गांव फुलरई पर शुक्रवार देर रात बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से वाहनों में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। रोड पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों से राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस द्वारा आनन-फानन में क्रेन की मदद से सभी वाहनों को रोड से हटाया तब यातायात सुचारू हो सका। दो घायलों को सीएचसी से अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह वाहनों को ट्रक ने मारी टक्‍कर

    शुक्रवार देर रात एटा की ओर से आ रहा एक ट्रक बेकाबू हो गया। गांव फूलरई के पास देर रात ट्रक ने छह वाहनों को रौंद दिया। ट्रक के वाहनों से टकराने के तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भागे। क्षतिग्रस्त वाहनों में कई लोग फंसे हुए थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे। जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। रोड पर क्षतिग्रस्त वाहनों से अलीगढ़-एटा राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मगा कर सभी वाहनों को रोड से हटाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

    यह हुए घायल

    सुखबीर निवासी गांव उसावा बदायूं, अनिल,कामिनी, राजू व रोहित निवासी अलीगंज, अजय निवासी क्वार्सी अलीगढ़, लाखन सिंह निवासी नगला ताल गुरुद्वारा रोड अलीगढ़, रवि निवासी गांधी पार्क अलीगढ़ सहित अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

    इनका कहना है

    ट्रक ने छह वाहनों में टक्कर मारी है। हादसे में घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है। दो को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    - अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सिकंदराराऊ

    इसे भी पढें : Aligarh News : अलीगढ़-कासगंज गंगा क्षेत्र में दिखेगी डाल्‍फिन की अठखेलियां, बनेंगे चार वाच टावर