चोरी की मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर दबोचे
कोतवाली सदर पुलिस ने रविवार रात चेकिग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा।

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोतवाली सदर पुलिस ने रविवार रात चेकिग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों वाहन चोर निकले। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
आगरा रोड पुलिस चौकी प्रभारी जय प्रकाश यादव रविवार रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी आगरा रोड पर चेकिग के दौरान उन्हें दो संदिग्ध युवक मिले। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों वाहन चोर हैं। पकड़े गए अंशुल निवासी नगला धर्मा, थाना मुरसान व होशियार चौधरी निवासी खोखिया, थाना मुरसान से चोरी की एक मोटर साइकिल जो हाथरस शहर से चोरी की गई थी और दूसरी मोटर साइकिल बिना नंबर की बरामद की। चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि दोनों वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान, पकड़े 20 वाहन
संवाद सहयोगी, हाथरस : परिवहन विभाग ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ चेकिग अभियान शुरू कर दिया है। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने अवैध रूप से दौड़ रहे करीब दस वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की। इससे वाहन चालकों में खलबली मची हुई है।
जिले में दौड़ रहे डग्गेमार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सोमवार को चेकिग अभियान शुरू किया। राजमार्गों के डग्गेमार वाहन चलने की लगातार शिकायतें विभागीय अधिकारियों को मिल रही थीं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह के दिशा-निर्देश पर चले अभियान में अब तक करीब 20 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं। एआरटीओ ने सोमवार को भी आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सासनी व मथुरा रोड पर करीब 50 वाहनों की चेकिग की। इसमें बिना प्रपत्रों के चलने वाले लोडर व यात्री वाहन सहित 10 वाहनों के चालान किए गए। बिना रूट परमिट और वैध
प्रपत्रों के न चलाएं वाहन
सड़कों पर बिना रूट परमिट वाहन चलाना अवैध है। सड़कों पर वाहन चलाने के लिए पंजीयन, फिटनेस, परमिट, रूट परमिट, बीमा, प्रदूषण सहित सभी जरूरी प्रपत्रों का साथ होना जरूरी है। एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह ने बताया कि संबंधित प्रमाण पत्रों के बिना वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालान के अलावा सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।