Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े पर्दे पर अभिनय का जादू दिखाएंगी टीवी स्‍टार वेदिका भंडारी, 'एल.. लग गए' का ट्रेलर लांच

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 11:42 AM (IST)

    इन दिनों बालीवुड की फिल्‍मों के बायकाट का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में ओटीटी प्‍लेटफार्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसी कड़ी में नई वेब सीरीज एल लग गए रिलीज होने जा रही है जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी।

    Hero Image
    फिल्‍म के ट्रेलर लांचिंग के समय उपस्थित कलाकार।

    ​​​​​हाथरस, जागरण संवाददाता। एक ओर बालीवुड की फिल्‍मों का बायकाट चल रहा है तो दूसरी ओर ओटीटी प्‍लेटफार्म पर कामेडी से भरपूर फिल्‍में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। हंसी मजाक से भरी फिल्‍म 'एल.. लग गए' जल्‍द ही रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होगी। इसमें टीवी स्‍टार वेदिका भंडारी, साहिल आनंद, इमरान नजीर खान, करणवीर चौधरी, नीलम भानुशाली ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। फिल्‍म का ग्रैंड ट्रेलर और म्‍युजिक मुंबई के पीवीआर सिनेमा में लांच किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 दिसंबर को लांच होगी वेब सीरीज

    फाउंडर मनीष शर्मा के ओटीटी प्लेटफार्म सिने प्राइम पर यह वेब सीरीज 9 दिसम्बर 2022 को रिलीज होने जा रही है। वेदिका भंडारी टीवी धारावाहिक 'वो अपना साद्ध और 'कसम तेरे प्यार की' में दिखाई दी थीं। वह एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'इंदौरी इश्क' में पिछले साल नजर आई थीं और अब यह उनकी दूसरी वेब सीरीज आ रही है। एक्‍ट्रेस वेदिका भंडारी ने बताया कि वह 'एल लग गए' में दुल्हन शिल्पी की भूमिका निभा रही हैं। फ़िल्म में काफी मजाकिया सीक्वेंस भी हैं।

    कामेडी तड़का के साथ फेमिली ड्रामा

    इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा का कहना है कि 'एल लग गए' की स्टोरीलाइन और इसका ट्रीटमेन्ट दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है। दो प्रेमियों की शादी हो रही होती है और इस बीच लॉक डाउन की घोषणा हो जाती है। उसके बाद उनकी जिंदगी में उनके रिश्तेदारों और दोस्तों की जिंदगी में क्या टर्न ट्विस्ट आता है। इसी रोचक सब्जेक्ट पर बेस्ड है अपकमिंग वेब सीरीज़ 'एल लग गए' में वेदिका और साहिल आनंद की केमिस्ट्री कमाल की है। म्युज़िक और ट्रेलर लांच पर सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में राखी सावंत, आदिल खान, सुनील पाल, राजू श्रेष्ठ भी उपस्थित थे। इस फिल्‍म में कॉमेडी के तड़के के साथ फैमिली ड्रामा है।

    वेब सीरीज को लेकर उत्‍साहित हैं कलाकार

    रोडीज़ फेम एक्टर साहिल आनंद भी यह वेब सीरीज करके काफी उत्साहित हैं उनका कहना कि इस वेब सीरीज में मेरी प्रेमिका से मेरी शादी हो रही होती है, कि लॉक डाउन लग जाता है अब उसके बाद क्या क्या होता है उसके लिए आपको 'एल लग गए' सीरीज देखनी पड़ेगी। वहीं एक्टर इमरान नजीर खान का कहना है कि मेरे दोस्त की शादी हो रही होती है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से मैं डांस पे चांस मार लेता हूं और मैं अपने फ्रेंड की साली के साथ अपनी सेटिंग करने लग जाता हूूं। इस वेब सीरीज का म्यूज़िक शोविक कबी ने दिया है, डीओपी नदीम अंसारी हैं। वेब सीरीज 'एल..लग गए' में साहिल आनंद, वेदिका भंडारी, इमरान नज़ीर खान, आएशा कपूर, हिमांशु गोकानी, कर्मवीर चौधरी, निशात शीरीं, नीलम भानुशाली, शैलेंद्र मिश्रा, गरिमा मौर्या, उर्मिला शर्मा, अभिषेक खन्ना, उमेश बाजपेई, तनवीर जायन, विशाल कतरानी, कुमकुम दास सहित कई अदाकारों ने एक्टिंग की है। फिल्‍म के निर्माता मनीष शर्मा, महेश मिश्रा, तरुण विस्ठ, गणेश मांजरेकर व निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ हैं।