Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोला ने तोड़ दिया रेल फाटक, 20 ट्रेनें लेट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jul 2018 12:45 AM (IST)

    टूटे फाटक को ठीक करने को 12 घंटे जुटी रही टीम रेलमार्ग संग सड़क मार्ग का भी यातायात अवरुद्ध

    ट्रोला ने तोड़ दिया रेल फाटक, 20 ट्रेनें लेट

    संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रोला ने रेलवे फाटक टक्कर मार कर तोड़ दिया। इस कारण रेल यातायात के साथ-साथ जीटी रोड पर भी वाहनों का आवागमन ठप हो गया। 12 घटे की मशक्कत के बाद रेल फाटक ठीक किया जा सका। इस दौरान बीस ट्रेने देरी से गुजरीं। मौके पर कोतवाली पुलिस ने ट्रोला पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमजान निवासी अलवर, राजस्थान ट्रोला लेकर बंगाल से गाजियाबाद जा रहा था। रात्रि तीन बजे जैसे ही वह एटा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रोला रेलवे फाटक में जा घुसा। जिससे फाटक टूट गया। इससे जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया। कोतवाल मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रोला चालक रमजान को पकड़ लिया। फाटक टूटने से जीटी रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्रेन द्वारा ट्रोला को सड़क से एक ओर किनारे पर खड़ा किया और यातायात को सुचारू कराया। फाटक टूटने के कारण दिन भर में बीस ट्रेनें 15-15 मिनट की देरी से गुजरीं, क्योंकि फाटक टूटने से जीटी रोड पर वाहनों को रोकना पड़ रहा था, वहीं ट्रेन को कौशन देने के लिए रेलकर्मी को आउटर सिग्नल पर जाना पड़ता था। तब गाडी धीरे-धीरे वहा से गुजरती थी। कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत के बाद 12 घटे बाद दोपहर तीन बजे फाटक ठीक हो सका। जीआरपी ने ट्रोला चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।