Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में चोरों ने तोड़े कैनरा बैंक के ताले, एटीएम तोड़ने की कोशिश

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 09:37 AM (IST)

    इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर हैं, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम छानबीन कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाथरस में चोरों ने तोड़े कैनरा बैंक के ताले, एटीएम तोड़ने की कोशिश

    हाथरस (जेएनएन)। सूबे में अपराधियों के मनसूबे हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन और सरकार हर दिन इन पर लगाम लगाने की बात करते हैं लेकिन अपराधी इन सभी वादों की कलई खोल रहे हैं। ताजा मामला हाथरस का है जहां चोरों ने कैनरा बैंक के ताले तोड़ दिए, इतना ही नहीं उन्होंने एटीएम को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा हाथरस जंक्शन में चोरों ने देर रात कैनरा बैंक के ताले चटका दिए। चोर बैंक के स्ट्रांग रूम में प्रवेश तो नहीं कर सके लेकिन स्टोर से छोटा-मोटा सामान चुरा ले गए। एटीएम को भी तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन मशीन खुली नहीं।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर मस्कट जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द

    इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर हैं। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया कुख्यात जावेद गैंग का सरगना