Hathras News : अलीगढ़-आगरा रोड पर मोबाइल शाप की छत की पटिया काटकर लाखों की चोरी
Hathras News हाथरस में अलीगढ़-आगरा सब्जी मंडी रोड पर स्थित मोबाइल शाप को देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुुुये लाखों का सामान पार कर दिया। सुबह जब द ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News : सर्दी के सीजन की शुरुआत में ही चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात चोरों ने आगरा-अलीगढ़ सब्जी मंडी रोड पर स्थित मोबाइल शाप की दुकान से लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। आक्रोशित व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए, जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी से घटना के खुलासे की मांग की।
सुबह दुकानदार के आने पर पता चला
सब्जी मंडी तिराहा स्थित जितेंद्र कुशवाह की राधे मोबाइल शाप के नाम से दुकान है। वह शाम को अपनी दुकान को बढ़ाकर गए थे, सुबह जब आठ बजे उन्होंने दुकान खोली तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। दुकान की छत की पटिया काटकर चोर दुकान में रखे रुपये व सामान चोरी कर ले गए। दुकान में चोरी की जानकारी होने पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इधर कस्बा लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो गया। काफी व्यापारी मौके पर आ गए और पुलिस से चोरी की घटनाओं को रोकने और घटनाओं के खुलासे की मांग की।
चोरों को जल्द पकड़ने का दावा
पीड़ित दुकान स्वामी द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि चोर रुपये व सामान चोरी कर ले गए है। दुकान से करीब तीन लाख रुपये का सामान चाेरी हुआ है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि दुकान में चोरी हाेने की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।