महंगी पड़ी रेलवे की संपत्ति की चोरी, तीन आरोपित जेल भेजे
रेलवे ट्रैक से चुरा ले गए थे पेंडोलम क्लिप केबल काटने वाले को खानी पड़ रही जेल की हवा। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हाथरस : रेलवे की संपत्ति चोरी करना महंगा पड़ गया। रेलवे ट्रैक पर पड़े पेंडोल क्लिप को तालाब चौराहा के आसपास चोरी कर लिया गया था। वहीं इंडीकेटर के लिए लगी केबल को भी शातिरों ने नहीं छोड़ा। रेलवे सुरक्षा बल ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रेलवे की संपत्ति जहां-तहां ट्रैक के पास खुले में पड़ी रहती है। इसकी सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती स्टेशन व ट्रैक के आसपास रहती है। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल मार्ग पर करीब तीन माह से मेंटीनेंस का कार्य चल रहा है। ट्रैक पर यह कार्य गोरखपुर मुख्यालय से आई मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैक पर लगी पेंडोलम क्लिप सहित अन्य सामान खुले में पड़ा रहता था। इसे ट्रैक पर कार्य पूरा होने के बाद लगा दिया जाता है।
चोरी की थी 30 पेंडोलम क्लिप
रेलवे ट्रैक पर स्लीपर पर पटरियों को मजबूत रखने के लिए पेंडोलम क्लिप लगाई जाती हैं। इगलास अड्डा व तालाब चौराहा के बीच ट्रैक से करीब 30 पेंडोलम क्लिप शातिरों ने करीब डेढ़ माह पूर्व चोरी कर ली थी। इसी रूट पर संचार कार्य के लिए लगी केबल भी काफी मात्रा दो माह पूर्व चोरी कर ली गई।
फतेहगढ़ भेजे तीनों आरोपित
आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शातिरों की धरपकड़ शुरू की थी। केबल चोरी करने के आरोप में 40 वर्षीय छैनू निवासी नयाबांस जलेसर रोड को गिरफ्तार किया। फिर पेंडोलम चोरी के आरोप में कन्हैया निवासी मधुगढ़ी व भोजना निवासी किला स्टेशन के पास को गिरफ्तार किया गया। ये नशेड़ी हैं। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।