यूपी के इस जिले में चोरों का आतंक, दो मकानों से लाखों की चोरी; सब्जी मंडी में भी चटकाए ताले
सादाबाद में ड्रोन की दहशत के बीच चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। चोर बंद घरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। समुदपुर और गोपाल धाम कालोनी में घरों से नगदी और आभूषण चोरी हुए हैं। सब्जी मंडी में भी दुकानों से तराजू और पैसे चोरी हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
जागरण संवाददाता, सादाबाद। कस्बे में लगातार ड्रोन उड़ने की दहशत के बीच चोरी की वारदात सामने आने लगी है। चोर बंद मकानों को निशाना बनाते हुए नगदी, अाभूषण साफ कर रहे है। सब्जी मंडी में दुकानों के तराजू बांट और गल्लों में रखे पैसे पार कर दिए। गांव समुदपुर में भट्ठा मजदूर के यहां छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने घर की अलमारी और बक्सों को साफ करके नगदी, आभूषण चोरी कर ले गए।
कूपा मार्ग स्थित गोपाल धाम कालोनी में बंद घर में चोरी की वारदात हुई। राजन निवासी मीरपुरा का घर बंद था। परिवार के लोग दिल्ली में थे। चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर अलमारी और बक्सों को खंगाला और चोरों ने सोने की बाली, सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब, 30 हजार रुपये नगद, 50 किग्रा पीतल के बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर, सिलाई मशीन, दो कूलर और अन्य सामान चोरी कर लिया।
गृह स्वामी राजन ने बताया कि चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में ड्रोन दिखाई दे रही थी, जिससे यह संदेह होता है कि चोरों ने ड्रोन की मदद से बंद मकान को निशाना बनाया होगा। दूसरी चोरी की वारदात गांव समदपुर में पप्पू दिवाकर के मकान में हुई।
चोरों ने मकान में घुसकर अलमारी और बक्सों को खंगाला। पप्पू दिवाकर ने बताया कि चोरों ने 82 हजार रुपये नगद, सोने और चांदी के आभूषण, और अन्य सामान चोरी कर लिया। पप्पू दिवाकर ने बताया कि वह और उसके बेटे भट्टे पर मजदूरी करते हैं।
चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात और बक्से में रखे रुपये चोरी कर लिए। चोरी हुए सामान में दो पंडल, चार चूड़ी, दो जोड़ी रेशम पट्टी, दो करधनी, तीन अंगूठी, दो नथ, दो ओम और अन्य सामान शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। तीसरी चोरी की वारदात सब्जी मंडी सादाबाद में हुई।
यहां पर फरदीन, आरिफ, होडल, छुट्टू, यूनिश, वकील, शहजी, फैजल, उदयवीर, लक्ष्मी की दुकानों से चोरों द्वारा इलेक्ट्रिक कांटा, तराजू बांट और दुकानों के गल्ले में रखे पैसे ले गए। इन चोरी की वारदात से पुलिस ने आकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और चोरों के बारे में सुराग लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।