गीत-गजल का होगा संगम, ओज से श्रोता भरेंगे दम
दैनिक जागरण के संयोजन में 21 सितंबर को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजन अशोक सुंद्राणी गौरव चौहान गजेंद्र प्रियांशु अर्जुन अल्हण भी होंगे मंच पर दिल को छू जाएंगी शायरा मुमताज नसीम और कवयित्री शिवांगी की क
जागरण संवादददाता, हाथरस : कविताएं सुनने का शौक रखने वाले तैयार हो जाएं। काका के शहर हाथरस में एक बार फिर वाणीपुत्रों की महफिल सजने वाली है। ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 21 सितंबर की रात को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कवि सम्मेलन की रात को यादगार बनाने के लिए एक बार फिर देशभर के नामचीन कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस कवि सम्मेलन में गीत-गजल-हास्य का संगम होगा तो ओज की हुंकार से श्रोता दम भरेंगे।
मेला श्री दाऊजी महाराज में पद्मश्री काका हाथरसी की स्मृति में अखिल भारतीय महाकवि सम्मेलन का आयोजन दैनिक जागरण पिछले कई वर्षों से कराता आ रहा है। हर वर्ष दैनिक जागरण रिकॉर्ड कायम करता है। 21 सितंबर की रात्रि को यादगार बनाने के लिए देशभर से नामचीन कवि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसमें बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक नगमे देने वाले जाने-माने गीतकार संतोषानंद समां बांधने आ रहे हैं। डॉ. संतोषानंद के गीत- '•िांदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी., मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगी, इन रस्मों को, इन कस्मों को, इन रिश्ते नातों को..' आदि आज भी लोगों की जुबां पर हैं। ऐसे ही अपने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर वह श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। हाल ही में कोलकाता की रानू मंडल ने उनके इसी गीत के सहारे ख्याति हासिल की है। संतोषानंद के गीत और नगमे सुनकर श्रोता भाव विभोर होंगे, इसमें कोई दो राय नहीं। इसके साथ ही ओज के क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम डॉ. हरिओम पंवार श्रेाताओं में जोश भरेंगे। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद डॉ. पंवार पहली बार हाथरस आ रहे हैं। उनकी कविताओं ही हुंकार से श्रोता जोश से झूम उठेंगे।
हास्य की दुनिया में बड़ा नाम अशोक सुंद्राणी मध्य प्रदेश से यहां आ रहे हैं। अपनी व्यंग रचनाओं से श्रोताओं को वह लोटपोट न कर दें तो कहना। उनके साथ-साथ कोटा के अर्जुन अल्हण भी श्रोताओं को खूब गुदगुदाएंगे। शायरा मुमताज नसीम युवाओं की धड़कनें बढ़ाने के लिए दिल्ली से यहां आ रही हैं। वह एक से बढ़कर एक दिल को छू जाने वाली शायरी पेश कर समां बांधेंगीं। इसी तरह कोटा की युवा कवयित्री शिवांगी सिकरवार भी श्रृंगार रस की कविताओं से सम्मेलन के माहौल को चार चांद लगाएंगी। शिवांगी अपनी रचनाओं से सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही हैं।
इसी तरह गीतकार गजेंद्र प्रियांशु भी युवा दिलों की धड़कनें बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। एक से बढ़कर एक गीत और शायरी से वह समां बांधेंगे। ओज की दुनिया में परचम लहरा रहे गौरव चौहान इटावा से हमारे बीच में मौजूद रहेंगे। वह भी श्रोताओं में भरपूर जोश भरेंगे। राजा दयाराम की सरजमीं हाथरस में आयोजित इस कवि सम्मेलन में वह अपनी हुंकार से श्रोताओं को जोश से लबरेज करेंगे। कुछ और भी चेहरे इस कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हाथरस के युवा कवि डॉ. नितिन मिश्रा भी मंच पर श्रोताओं को अपनी रचनाएं सुनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।