Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाभाविक नहीं थी विजय की मौत, गला दबा कर मारा गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Dec 2017 12:54 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, हाथरस : फर्रुखाबाद के विजय की मौत स्वाभाविक नहीं थी। उसे गला दबा कर मारा ग

    स्वाभाविक नहीं थी विजय की मौत, गला दबा कर मारा गया

    संवाद सहयोगी, हाथरस : फर्रुखाबाद के विजय की मौत स्वाभाविक नहीं थी। उसे गला दबा कर मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या में मामला दर्ज कर लिया है। शक के घेरे में मृतक के अपने ही हैं, क्योंकि यहां कोई ऐसा नहीं जो उसे जानता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कायमगंज (फर्रूखाबाद) के प्रेम नगर निवासी विजय सारस्वत (27) पुत्र राजू सारस्वत का शव रविवार तड़के लाला का नगला, लक्ष्मी नगर रोड पर पानी की टंकी के पास मिला था। गले में कपड़ा बंधा हुआ था, जिससे गला घोंटा गया। कपड़े की गांठ के कारण गले पर लाल व नीले निशान पड़ गए थे। शव के पास केवल एक ही चप्पल पड़ी मिली। घटना स्थल व शव को देखकर यही लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया। रविवार की दोपहर को मृतक की शिनाख्त उसके जीजा धर्मेंद्र निवासी विजय नगर ने की थी। इसके बाद कायमगंज से परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबना ही आया, जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था।

    नाई का नगला के आदित्य शर्मा ने शव मिलने की सूचना दी थी। इसलिए फिलहाल उन्हीं की सूचना पर मामला हत्या में दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के दौरान परिवार के किसी सदस्य को वादी बनाया जाएगा। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई सचिन ने किसी पर भी शक नहीं जताया था, लेकिन वे इस बात पर हैरान थे कि विजय हाथरस कैसे पहुंचा? सचिन ने बताया कि वह जब भी घर से निकलता था तो सीधे दिल्ली जाता था। हत्या की जानकारी पर परिजन हैरान हैं। उनका कहना है कि विजय की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।