Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाहर पार्क की बदली सुबह, अब योग करने पहुंच रहे लोग

    एक करोड़ रुपये से कराया जा रहा है सुंदरीकरण जिले का नंबर वन पार्क बनाने की चल रही है कवायद।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 06:01 AM (IST)
    Hero Image
    जवाहर पार्क की बदली सुबह, अब योग करने पहुंच रहे लोग

    संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कस्बे में जवाहर पार्क एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसे जिले का नंबर वन पार्क बनाने की कवायद चल रही है। तीन ब्लॉकों में बंटे इस पार्क में ए ब्लॉक का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बी और सी पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। लोगों में खुशी और उत्सुकता का आलम यह है कि अभी पार्क पूर्ण रूप से तैयार भी नहीं हुआ है और सुबह से ही लोग पार्क में टहलने तथा योग करने पहुंचने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 हजार वर्गमीटर में फैले जवाहर पार्क के दिन फिरने शुरू तब हुए जब अधिशासी अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने इस पार्क का सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव तैयार किया और शासन से मंजूरी भी दिलाई। पार्क का रकबा बड़ा होने के कारण एक साथ पूरा कार्य होना संभव न था तो इसे तीन ब्लॉकों में विभाजित करके इसको मंजूरी दिलाई। टेंडर होने के बाद काम

    बहुत तेजी से चल रहा है और अधिशासी अधिकारी इस पर पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए हैं। ए ब्लॉक रहेगा योग के लिए

    ए ब्लॉक में घास लगवाने के साथ ही बीच में फव्वारा लगाया जा रहा है। इस ब्लॉक को योग करने वालों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। किनारों पर फूल वाले पौधे लगाए गए हैं। साथ ही टहलने के लिए फुटपाथ भी बनाया गया है। बी ब्लॉक रहेगा बच्चों के लिए

    ब्लॉक में चिल्ड्रेन पार्क तैयार किया जा रहा है, जहां बच्चों के खेलकूद के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस ब्लॉक में बच्चों को झूलने के लिए झूले लगाए जा रहे हैं, साथ ही आकर्षक बेंच भी लग रही हैं। जिस पर लोग बैठ कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। नगर के बच्चों के लिए यह बहुत ही उत्साहवर्धक है, क्योंकि बड़े शहरों में बच्चे पार्कों में सुबह शाम टहलने के लिए जाते हैं, लेकिन नगर में कोई भी ऐसा पार्क नहीं था, जिसमें बच्चे शाम को खुली हवा में पार्क में खेलने जा सके। सी ब्लॉक में नेहरू की प्रतिमा

    सी ब्लॉक में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा लगी है। उसके आसपास सुंदरीकरण का काम प्रस्तावित है, साथ ही उनकी मूर्ति के पास एक बड़ा फव्वारा लगाया जा रहा है। पूरे पार्क में आकर्षक लाइट लगवाई जा रही हैं, जिससे कि रात के समय में भी बच्चे और बडे़ वहाँ जा सकते हैं।

    नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी और अधिशासी अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार के कराए गए कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। बोले अधिकारी

    जब मैंने कार्यभार संभाला था, तब पार्क की बुरी स्थिति में था। पार्क में गंदगी और कूडे़ का अम्बार लगा रहता था। पूरे मनोयोग से हमने कार्य किया है। पार्क अब पूरी तरह से साफ सुथरा है। सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। एक ब्लॉक पूरा हो चुका है। जबकि दो ब्लॉकों में बहुत तेजी से कार्य चल रहा है। लोग पार्क में पहुंचने लगे हैं। यह हमारे लिए सुखद अनुभूति है।

    डॉ. ब्रजेश कुमार, ईओ, नगर पालिका सिकंदराराऊ