Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए शपथ ली, गोद लिए क्षय रोगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 01:34 AM (IST)

    -विश्व क्षय रोग दिवस पर कलक्ट्रेट सभागार में दिए गए प्रमाणपत्र -सासनी सादाबाद व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हुए कार्यक्रम। ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए शपथ ली, गोद लिए क्षय रोगी

    जासं, हाथरस : विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उपचारित टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए बैठक हुई। इसमें जनपद के लोकोपकारी, सामाजिक, शैक्षिक संस्थाएं व गण्यमान्य नागरिकों तथा एनजीओ के अधिकारियों ने भाग लिया। प्रतीकात्मक तौर पर सभागार कक्ष में 25 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। गोद लेने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व राज्यपाल द्वारा क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की डलिया वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने बताया कि क्षय उपचाराधीनों को गोद लेने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेष गोद लेने वाली संस्थाएं अपने स्त्रोतों से छह माह या उपचार अवधि तक पौष्टिक आहार किट पहुंचाएंगी। पौष्टिक आहार के साथ ही न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट भेजी जाएगी। डाट्स की दवाएं मरीजों को बिना नागा किए उपचार अवधि तक खाने को प्रेरित करेंगी। रोगियों को पुष्टाहार में दिए जाने वाले सामान रोगी के ठीक होने तक मिलता रहेगा। मूंगफली-01 किलो, भुना चना-01 किलो, गुड़-01 किलो, सत्तू-01 किलो, तिल गजक-01 किलो व प्रोटीन पाउडर-01 किलो का डिब्बा की टोकरी बनाकर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

    जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) डा. प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि जनपद में 671 क्षय रोगी दवाएं नियमित ले रहे हैं, जिनमें से 387 क्षय रोगियों को आइएमए के अध्यक्ष, सचिव, डा. शैलेन्द्र कुमार राजू, टीबी एसोसिएशन के प्रतिनिधि व एनटीईपी-आइएमए समन्वयक, स्वापो संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, तथा सुहानी गैस सर्विस के प्रबंधक, अजय ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर ने क्षय रोगियों को पुष्टाहार देकर गोद लिया। मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल सागर वशिष्ठ, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एमओआइसी, ईडीएम मनोज उपाध्याय, समाज सेवी संस्था प्रभारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ

    संसू, सासनी : सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों को क्षय रोग के संबध में शपथ दिलाई गई और टीबी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.एसपी सिंह ने बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसके प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इसके जीवाणु वायुमंडल में रहते हैं। इस प्रकार की जानकारी जन मानस को होना आवश्यक है।

    सादाबाद : सीएचसी सहित देहात के हेल्थ सेंटरों पर टीबी के कलंक को मिटाने के लिए चिकित्सीय स्टाफ को शपथ दिलाई गई। हेल्थ सेंटर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के आशा आंगनबाड़ी आशा संगिनी के माध्यम से संभावित रोगियों को चिह्नित कर उनके बलगम का सैंपल एकत्र करेंगे। बलगम जांच केंद्र पर परीक्षण किया जाएगा और टीबी रोगियों की पहचान की जाएगी। इसलिए देहात के नौगांव, मंस्या, कुरसंडा, जारऊ, गीगला, बेदई, जैतई, करकौली, मई, बरोस, मिढ़ावली, गढ़ उमराव करसोरा, बरामई, एदलपुर, बहादुरपुर भूप सहित हेल्थ सेंटरों पर चिकित्सकीय स्टाफ को टीबी के कलंक को मिटाने की शपथ दिलाई गई। कुरसंडा पर क्षय रोग दिवस डॉ. जगदीश चंद्र व सत्यप्रकाश सीएचओ की देखरेख में मनाया गया। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि विजयभान सिंह नंबरदार ने की। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम व ग्रामीणों ने शपथ ली।