Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर दाता हैं तो राशन कार्ड सरेंडर कर दें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 01:59 AM (IST)

    सत्यापन कराने पर अपात्र पाए गए तो होगी वसूली शस्त्रधारी को भी राशनकार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती।

    Hero Image
    आयकर दाता हैं तो राशन कार्ड सरेंडर कर दें

    जागरण संवाददाता, हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी राशन कार्डधारकों से कहा है कि अगर वह आयकर दाता हैं, या फिर कार, ट्रैक्टर स्वामी हैं, पांच एकड़ से अधिक भूमि है, शस्त्र का लाइसेंस हैं तो फौरन राशन कार्ड सरेंडर कर दें। अन्यथा अपात्र मानकर दिए गए राशन पर वसूली की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा है कि ऐसे परिवार जो कि आयकरदाता हैं, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा एसी अथवा पांच केवी से अधिक क्षमता का जनरेटर हो, ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्ग मीटर से अधिक का आवासीय प्लाट या आवासीय फ्लैट हो, ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक कार्पेट एरिया का व्यावसायिक स्थान हो, ऐसे परिवार जिनकी सभी सदस्यों की आय तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, शस्त्र हों, ऐसे परिवारों को राशनकार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती।

    जिलाधिकारी ने कहा कि यदि उपरोक्त मानकों के अनुसार नगरीय क्षेत्र अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी परिवार अपात्र होते हुए भी पात्र गृहस्थी योजना अथवा अंत्योदय योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हों तो वह तत्काल अपना राशनकार्ड तहसील में स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय, हाथरस में सरेंडर कर दें, अन्यथा सत्यापन के दौरान ऐसे अपात्र परिवारों के राशनकार्ड निरस्त कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग अभियान में 13 लीटर शराब बरामद

    जासं, हाथरस : शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस चौकी मेंडू थाना हाथरस जंक्शन की संयुक्त टीम ने मेंडू में होटल-ढाबों की जांच की। चेकिग के दौरान 13 लीटर अवैध मदिरा बरामद कर दो अभियोग आबकारी अधिनियम की धाराओं में दर्ज किए गए। मेंडू ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया। यह भी कहा कि कहीं अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस एवं आबकारी विभाग को बताएं। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

    आबकारी टीम ने कोटा कपूरा, कोटा, भगवंतपुर में चेकिग की गई। कोटा कपूरा में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।