रिस्क वाला इश्क... गर्लफ्रेंड संग पकड़ा कथावाचक तो भीड़ ने लगाई धुनाई, प्रेमिका ने भागकर अपनी जान बचाई
हाथरस के मुरसान में एक कथावाचक अपनी प्रेमिका से मिलने आया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटा। कथावाचक पहले भी मुरसान में कथा करने आया था तभी से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका को बुलाने पर लोगों ने उसे पहचान लिया और हंगामा हो गया। प्रेमिका भाग गई लेकिन कथावाचक की पिटाई हो गई। पहले भी इस मामले में विवाद हो चुका है।
जागरण संवाददाता, हाथरस। कस्बा मुरसान की रेलवे स्टेशन के पीछे एक कथा वाचक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी छुपे आया। घटना की जानकारी जब लोगों को हुई। प्रेमिका और कथावाचक को मौके पर पकड़ लिया। उसके बाद उसकी जमकर मारा पीटा। प्रेमिका मौका पाकर वहां से फरार हो गई।
शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे मुरसान रेलवे स्टेशन के पीछे ईदगाह के पास में एक कथा वाचक एक साल पहले मुरसान कथा करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान उसकी आंख एक युवती से लड़ गई। चोरी छुपे दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। वही सिलसिला यहीं तक नहीं रुका दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। वहीं आज सुबह मौका पाकर कथावाचक सोरों कासगंज क्षेत्र के गांव से अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मुरसान आया और उसने फोन करके अपनी प्रेमिका को मुरसान रेलवे स्टेशन के पीछे बुला लिया।
प्रेमिका अपनी एक सहेली को लेकर मुरसान रेलवे स्टेशन के पीछे अपने प्रेमी से मिलने के लिए पहुंच गई। इसी दौरान वहां से गुजर रही कुछ लोगों की नजर इस कथावाचक पर पड़ी। तो इन लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने कथा वाचक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी प्रेमिका को एक रिश्तेदार बताए। जब लोगों के द्वारा प्रेमिका के परिजनों को बुलाने की बात कही तो कथावाचक हाथ पैर जोड़ता रहा।
मौका पाकर भाग निकलीं दोनों युवतियां
इतनी ही देर में कथा वाचक की प्रेमिका और उसकी सहेली मौका पाकर वहां से फरार हो गई। वहीं लोगों की भीड़ ने कथावाचक को जमकर मारा पीटा। कथावाचक की चर्चा पूरे मुरसान में है। इससे पहले पूर्व में यह कथा वाचक अपनी प्रेमिका को लेकर एक दिन के लिए गायब हो गया था। इसी बात को लेकर पहले भी दो बार हंगामा हो चुका है।
पहले भी रंगे हाथों पकड़ा था
दो महीने पहले भी कथा वाचक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मुरसान आया हुआ था। इस दौरान उसके परिजनों ने कथावाचक और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया था। तो प्रेमिका के परिजनों मामले को रफा−दफा कर दिया। वहीं लोगों ने बताया कि यह कथा वाचक पहले भी कई जगह भागवत के दौरान अन्य हरकतों की वजह से पीटा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।