Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाथरस में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षाें में हिंसक झड़प, लाठी-डंडे और पत्थरबाजी में दो घायल

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    हाथरस के सलेमपुर गांव में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसमें दो युवक घायल हो गए, एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और कई लोगों को हिरासत में लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। सादाबाद के सलेमपुर गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चले और पथराव भी किया गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं, विष्णु नामक युवक को भी चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    आतिशबाजी को लेकर शुरू हुआ था विवाद

     

    पुलिस के अनुसार, यह विवाद आतिशबाजी को लेकर शुरू हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल सलेमपुर गांव पहुंचा और गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

    थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि गांव में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।