तो इंडोवेस्टर्न शेरवानी में सजेंगे दूल्हे
शादी का सीजन शुरू होने से पहले बाजारों आई नई वेरायटी
संवाद सहयोगी, हाथरस : शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। आजकल बिना शेरवानी के दूल्हे का लुक अधूरा लगता है। दूल्हों को सजाने के लिए बाजार में शेरवानी की कई वैरायटी हैं। शेरवानी में सबसे ज्यादा क्रेज इंडोवेस्टर्न शेरवानी का चल रहा है।
शादी-विवाह के मौके पर पहने जाने वाले वस्त्रों में पुरानी परंपरा को लोग काफी पीछे छोड़ चुके हैं। पेंट-शर्ट से शुरू होकर कोट-पेट के बाद यह परंपरा शेरवानी तक जा पहुंची। पहले राजा-महाराजाओं की ओर से पहनी जाने वाली पोशाक को ही मॉडीफाई करते हुए शेरवानी का रूप दे दिया गया। इसका चलन पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है। यह वजनी होने के साथ ट्रेंड पुराने होने का भी असर पड़ा है। युवाओं की सोच कुछ अलग दिखने की रही है। शादी-विवाह के मौके पर सभी में यह चाह होती है कि वह कुछ अलग ही अंदाज में दिखते हुए लोगों को आकर्षित करें।
--
ड्रेस में बखूबी चिकन वर्क
ऐसे में इंडोवेस्टर्न की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसमें कटिग व डिजायन के चलते युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साथ ही चिकन वर्क के साथ उसके नीचे चाक गोल होते हैं। साथ ही इसमें देशी लुक देने की भी कोशिश रंग ला रही है। इसके आकर्षित रंग व कढ़ाई के चलते भी आज की युवा पीढ़ी को बहुत पसंद आ रहे हैं। बाजार में इसकी कीमतें दो हजार से बीस हजार रुपये से भी अधिक रखी गईं हैं।
ड्रेस चयन के लिए सोशल मीडिया है न
सभी चाहते हैं कि उनकी पहने जाने वाले वस्त्र ऐसे हों कि सबकी निगाह उन्ही पर जमी रहे। इसके लिए लोग सोशल मीडिया का भी खूब प्रयोग कर रहे हैं। कहां पर कौन सी ड्रेस का क्रेज है या फिर सबसे अधिक किस तरह के वस्त्रों का प्रचलन चल रहा है। इसे सोशल मीडिया पर खूब तलाश कर रहे हैं। सबसे अधिक युवाओं में अलग दिखने का उत्साह देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।