Hathras Crime News: किसान के घर तमंचे के बल पर लूट, खेत के काम को लाए रुपये लूटे
हाथरस के सादाबाद में किसान सुरेश कुमार के घर लूटपाट हुई। बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1.30 लाख रुपये और लाखों के आभूषण लूट लिए। सुरेश के सीने पर तमंचा तान दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। सीओ अमित पाठक के अनुसार मामला संदिग्ध है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, हाथरस। सादाबाद के गांव आरती में लूट की एक बड़ी वारदात हुई। बदमाशों ने किसान सुरेश कुमार के मकान के छोटे दरवाजे से अंदर घुसकर अलमारी से 1.30 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने सुरेश के सीने पर तमंचा तान दिया और उनके छोटे बेटे सुभाष को देखकर वहां से भाग निकले।
खेती के लिए उधार लेकर लाए थे रकम
सुरेश ने बताया कि वह खेती के लिए उधार लेकर यह रकम लाए थे। उन्होंने कहा कि कुल पांच बदमाश थे, जिनमें से दो बदमाश भैंसों के पास थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
सीओ अमित पाठक के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।