Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने लूटे दो लाख, पुलिस ने हिरासत में लिए तीन युवक

    Hathras News सिकंदराराऊ के पास फाइनेंसकर्मी बताकर बदमाशों ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित जो किश्त जमा करने जा रहा था को बदमाशों ने रोका और रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।

    By himanshu gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 21 May 2025 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व चेयरमैन के पुत्र से दो लाख रुपये की लूट

    संसू, जागरण, सिकंदराराऊ: एटा रोड पर महाराणा प्रताप डिग्री कालेज के पास मंगलवार दोपहर को निधौली कलां के पूर्व चेयरमैन के पुत्र से फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने लूटपाट की। उनकी कार को बदमाशों ने रुकवाया और किश्त जमा कराने की बात कहकर रुपयों से भरा थैला लूटकर ले गए। पीड़ित ने बदमाशों को पीछा भी किया, लेकिन वह गांवों के रास्ते से भाग गए। इस संबंध में सिकंदराराऊ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय गुप्ता उर्फ़ कालू गुप्ता का निधौली कला में बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार है। उनके दादा स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता और पिता स्व. दिनेश कुमार गुप्ता पूर्व में चेयरमैन रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी भाभी शिखा गुप्ता नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं। वह मंगलवार की दोपहर को अपनी एक्सयूवी-300 कार से सिकंदराराऊ के सीमेंट कारोबारी को पेमेंट देने के लिए निकले थे। वह अकेले थे।

    जैसे ही वह महाराणा प्रताप डिग्री कालेज के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक स्विफ्ट डीजायर कार में सवार कुछ बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रुकवा लिया। कार सवारों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताते हुए किश्त जमा न होने की बात कही। इसी बीच पास वाली सीट पर रखे थैले को लूटकर बदमार भाग लिए। उन्होंने कार का पीछा किया लेकिन बदमाशाें ने कार नहीं रोकी। रेलवे क्रासिंग पहले वायीं ओर इकबालपुर गांव को जाने वाली रोड पर कार दौड़कर भगा ले गए।

    पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह का कहना है कि कार सवार से दो लाख रुपये की लूट की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच होने के बाद ही आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।