Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशनकार्ड धारक ज्यादा चावल खाने की आदत डाल लें

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 01:28 AM (IST)

    अंत्योदय कार्ड धारकों को गेहूं घटाकर बढ़ा दिया जाएगा चावल सरकार के निर्देश पर आपूर्ति विभाग कर रहा है नई व्यवस्था लागू।

    Hero Image
    राशनकार्ड धारक ज्यादा चावल खाने की आदत डाल लें

    जागरण संवाददाता, हाथरस : अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय चावल का ही वितरण होगा। जून से यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

    राशन वितरण का चक्र एक माह लेट चल रहा है। इन दिनों अप्रैल का राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें गेहूं और चावल दोनों का वितरण किया जा रहा है। मई का राशन जून में वितरित किया जाना है। वितरण की नई व्यवस्था लागू करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) में पांच किलो चावल प्रति यूनिट मिलेगा। जून में दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल मिलेगा। पहले तीन किलो गेहूं मिलता था और दो किलो चावल का वितरण हो रहा था। अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन तो मिलेगा, मगर एक किलो गेहूं कम करके एक किलो चावल बढ़ा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि गेहूं की सरकारी खरीद में आई गिरावट के कारण केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) में यूपी को गेहूं आवंटित नहीं किया है। यही कारण है कि राशन कार्ड धारकों को जून माह से केवल चावल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटतौली करने वाले डीलरों पर लगाम

    सासनी के बाद जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने मंगलवार को हाथरस और फिर सादाबाद में राशन डीलरों की बैठक की। बैठक में राशन डीलरों पर लगाम कसते हुए कहा कि घटतौली की शिकायत मिली तो सीधे दुकान निलंबित होगी। सासनी, हाथरस, सादाबाद में जो भी राशन डीलर गैरहाजिर हैं उनका जवाब तलब किया जाएगा।

    सादाबाद में मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने तहसील सभागार में राशन डीलरों की बैठक ली। लापरवाही को लेकर डीएसओ ने कई राशन डीलरों के पेच कसे।

    जिला आपूर्ति अधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि राशन सामग्री वितरण में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। राशन डीलर पात्र, अपात्रों का ख्याल रखें। स्टाक रजिस्टर सहित सभी अभिलेख व्यवस्थित होने चाहिए। किसी तरह की लापरवाही, शिकायत मिलने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। पूर्ति निरीक्षक डाली शर्मा ने भी राशन वितरण प्रणाली में सुधार के सुझाव रखते हुए राशन डीलरों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में राशन डीलरों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।