Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की दो बार कपलिंग टूटी, साहिबाबाद के बाद हाथरस में अलग हुई ट्रेन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 12:15 PM (IST)

    ट्रेन की कपलिंग टूट जाने के कारण हाथरस में कुछ डिब्बे छूट गए जबकि आधी ट्रेन आगे निकल गई। इसके बाद खलबली मचने पर ट्रेन को वापस किया गया।

    ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की दो बार कपलिंग टूटी, साहिबाबाद के बाद हाथरस में अलग हुई ट्रेन

    हाथरस, जेएनएन। भारतीय रेलवे की हीलाहवाली से यात्री अभी भी परेशान हैं। दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जाने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की दो जगह कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्‍सों में बंट गई। पहले सुबह करीब आठ बजे साहिबाबाद में कपलिंग टूटी वहां कपलिंग जोड़कर भेजा तो हाथरस में दोबारा ट्रेन की कपलिंग टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की कपलिंग टूट जाने के कारण हाथरस में कुछ डिब्बे छूट गए, जबकि आधी ट्रेन आगे निकल गई। इसके बाद खलबली मचने पर ट्रेन को वापस किया गया। इसके कारण दिल्ली तथा हावड़ा के बीच व्यस्त रेलवे रूट काफी देर तक बाधित भी रहा। आनंद विहार दिल्ली से भुवनेश्वर, पुरी जा रही 12820 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह हाथ्रस जंक्शन के पास दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद ट्रेन के मुसाफिरों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर रेलवे की टीम आ गई और कपलर को जोड़कर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया। 

    शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाथरस जंक्शन से निकलते ही धौरपुर क्रॉसिंग के पास दो हिस्सों में बंट गई। पेंट्रीकार के अगले हिस्से डिब्बे जैसे ही अलग हुए तो यात्रियों को तेज झटका लगा। ट्रेन कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई। ट्रेन से निकलकर मुसाफिर बाहर आ गए और हंगामा करने लगे। 

    यह हादसा हाथरस जंक्शन के पास हुआ जहां पर ट्रेन दो हिस्सों में बटी गई। हाथरस रेल प्रशासन ने आगे के स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद हाथरस के आउटर पर ट्रेन के कपलर जोड़कर आगे भेजा गया। ट्रेन का जॉइंट नोट टूंडला में बनेगा।

    यात्रियों ने बताया इससे पहले भी साहिबाबाद के पास ट्रेन का कप्लर टूटा था। तब गाजियाबाद तक ट्रेन को जैसे-तैसे लाया गया। वहां तकनीकि स्टाफ ने कप्लर को ठीक भी किया था लेकिन हाथरस जंक्शन के पास दोबारा से वह वही परेशानी हो गई। डरे-सहमे यात्री ट्रेन में बैठने को तैयार नहीं थे। सूचना पर हाथरस जंक्शन का टेक्नीकल स्टाफ आ गया और दो हिस्सों में बटी ट्रेन के कपलर को जाेड़ा। इस काम में करीब 30 मिनट लगे।

    यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन में बैठाया गया। कप्लर जोड़ने में 30 मिनट लगे। 11 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। इस संबंध में हाथरस जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि कप्लर टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंटी थी। ट्रेन में आई कमी को दूर करके रवाना कर दिया गया है।