Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर्मियों ने एथलेटिक्स मुकाबलों में दिखाया दमखम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 02:00 AM (IST)

    अंतरजनपदीय प्रतियोगिता का पुलिस लाइंस मैदान पर हुआ शुभारंभ आगरा और अलीगढ़ मंडल के पुलिस कर्मियों ने जीत के लिए बहाया पसीना।

    Hero Image
    पुलिस कर्मियों ने एथलेटिक्स मुकाबलों में दिखाया दमखम

    संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस लाइंस के मैदान पर गुरुवार से तीन दिवसीय 12वीं अंतर जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। अगले दो दिन तक आगरा जोन के पुलिसकर्मी विभिन्न खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे। गुरुवार को पहले दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने गुब्बारे उड़ाकर तीन दिवसीय जोनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न टीमों के कमांडर, कैप्टन व प्रतिभागियों से उनका परिचय लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं टीमों ने मार्च पास्ट किया। पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। एसपी ने प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से भाग लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रतिभागी पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करते हुए खेल की भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पहले दिन का परिणाम

    प्रतियोगिता की शुरुआत 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग के साथ की गई, जिसमें जनपद आगरा के कांस्टेबल रिकित ने प्रथम, हाथरस के अविनाश द्वितीय व आगरा के दीपक तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में हाथरस की शगूफा तौहिद प्रथम, अलीगढ़ की अर्चना द्वितीय व आगरा की अलका यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आगरा के हिमांशु प्रथम, आगरा के ही विजयपाल द्वितीय व हाथरस के ललित तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हाथरस की शगूफा तौहिद प्रथम, कासगंज की मीनू द्वितीय व अलीगढ़ की रूबी तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद (पुरुष) में प्रथम स्थान पर कांस्टेबल आदेश, आगरा व द्वितीय स्थान पर लक्ष्मीनारायण, हाथरस रहे। महिला वर्ग में अलीगढ़ की रनिता प्रथम, हाथरस की क्षमा यादव द्वितीय व आगरा की गीता यादव तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में हाथरस के सुनील प्रथम, गजेंद्र, आगरा द्वितीय व कासगंज के योगेश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की ऊंची कूद में हाथरस की अभिलाषा प्रथम, कासगंज की बीनू द्वितीय व हाथरस की शिल्पी तीसरे स्थान पर रहीं। पुलिस अधीक्षक ने पहले दिन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आखिरी ओवर में जीती पावना एकेडमी की टीम

    फोटो-64

    संस, सासनी : केएल जैन इंटर कालेज में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 12वें दिन गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें पावना क्रिकेट एकेडमी एवं किड्स कार्नर फीरोजाबाद के मध्य खेला गया। इसमें किड्स कार्नर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए। इसके जवाब में पावना एकेडमी ने आठ विकेट खोकर 20वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच आशीष चौधरी को दिया गया। इसमें संयोजक अविनाश अग्रवाल, सौरभ जैन, रीतेश शर्मा, उमेश चौरसिया, दुष्यंत राठौर मौजूद रहे।