Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम कार्ड बदलने की घटना रोकने के लिए पुलिस सतर्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 12:39 AM (IST)

    फोटो-18 सक्रियता पुलिस ने बैंक शाखाओं पर जाकर पासबुक व आधार कार्ड चेक किए निरीक्षण के दौरान पकड़े गए संदिग्ध युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    एटीएम कार्ड बदलने की घटना रोकने के लिए पुलिस सतर्क

    संवाद सूत्र, हाथरस: सादाबाद में एक माह से एटीएम कार्ड बदलने तथा बदले गए कार्ड से रुपये निकालने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सतर्कता शुरू कर दी है। एटीएम निरीक्षण के दौरान कुछ युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। बाद में चेतावनी देकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिडिकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सहित अन्य बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बैंक परिसर में उपस्थित महिलाओं व युवकों से पूछताछ करते हुए बैंक पासबुक व आधार कार्ड की जांच की। बैंक के बाहर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। इसके अलावा नगर में चौधरी चरण चरण सिंह तिराहे स्थित सभी एटीएम पर अंदर जाकर निरीक्षण किया गया। एटीएम पर लगने वाली भीड़ को लाइन में बदला गया। सभी एटीएम कार्ड धारकों व तैनात गार्ड को निर्देशित किया गया कि एटीएम के अंदर सिर्फ एक ही व्यक्ति जाएगा। दूसरा व्यक्ति घुसने का प्रयास करें तो उसे बाहर निकाल दें या अंदर वाले व्यक्ति को पहले बाहर आने दे। उसके बाद अंदर जाएं, अन्यथा की स्थिति में अंदर पहले से मौजूद शातिर कोई भी व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल सकता है। इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है। चेकिग अभियान में धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, अफरोज खां,अंशु यादव मौजूद थे।