तीज मेला मेला में मनमोहक रहा मयूर नृत्य
जासं, हाथरस : तीजों के मेला श्री रेवती मैया में भक्ति की बयार बह रही है। बुधवार रात संगीतमयी भक्ति वंदना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष डाली माहौर, भगवान दास माहौर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद रमन माहौर, वासुदेव माहौर एड., लाड़पुर प्रधान गोपाल प्रसाद माहौर, पं.पवन चतुर्वेदी, कैलाशचंद्र एड. रहे। यह कार्यक्रम हरस्वरूप माहौर व बुद्धसेन माहौर के संयोजकत्व में हुआ। कलाकारों ने मयूर नृत्य, फूलों की होली, शिव पार्वती की भव्य झांकियां प्रस्तुत कीं। इनमें मयूर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। भक्ति संगीत का यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। संचालन अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने किया। कलाकारों में निशा गुप्ता, पवन कुमार मुख्य रहे। इस अवसर पर मुकेश, अशोक जालान, अशोक गुड़ वाले, देव ठाकुर, राजू वार्ष्णेय एड., ललित किशोर एड., धीरज वार्ष्णेय एड., आसू आंधीवाल, डा. नीरज वार्ष्णेय, शरद अग्रवाल एड., रामकुमार वार्ष्णेय उपस्थित रहे। सच्चे राष्ट्रभक्त थे नेताजी सुभाषचंद बोस जासं, हाथरस: सेठ पीसी बागला महाविद्यालय के भूगोल विभाग में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आजादी में योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। अध्यक्षता करते हुए डा. रजनीश ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद बोस की देश भक्ति उच्चकोटि की थी। उन्होंने सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह देश को आजाद कराने में योगदान दिया। हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजेश कुमार ने बताया कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने के लिए अनेक तरह के कष्टों को सहन किया। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। इस अवसर पर डा. देवदत्त सिंह, डा. प्रेमप्रकाश, डा. योगेश चौधरी, डा. हरिओम, डा.प्रीती वर्मा, डा. किरन, डा. अंकिता, डा. साहब सिंह, डा. राजेश कुमार वाणिज्य, डा. कमलेश, डा. ऋषिकांत, डा. विनीत, डा. लखमी चंद्र, डा. रजनीश, डा. इकबाल अहमद उपस्थित रहे। राष्ट्र की पहचान है तिरंगा संसू, सिकंदराराऊ : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय कपसिया में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज में तीन समान चौड़ाई की क्षैतिज पट्टियाँ हैं, जिनमें सबसे ऊपर केसरिया रंग की पट्टी जो देश की ताकत और साहस को दर्शाती है, बीच में श्वेत पट्टी धर्म-चक्र के साथ शांति और सत्य का संकेत देती है और नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी देश के शुभ, विकास और उर्वरता को दर्शाती है। ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 है। इस अवसर पर शिक्षक रूपेन्द्र सिंह, विमल कुमार, शिक्षामित्र संदीप कुमार, पुष्पा देवी, रसोइया राधा, सुनीता, ममता, गुड्डी देवी उपस्थित रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।