Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: वाहन चालकों की सुविधा के लिए शुरू हुई ऑनलाइन भुगतान की सुविधा, आसानी से जमा होगा चालान और टैक्स

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:10 AM (IST)

    हाथरस में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। अब चालान जुर्माना और टैक्स जैसे सभी प्रकार के वाहन संबंधी भुगतान ऑनलाइन किए जा सकते हैं। परिवहन विभाग ने दो पीओएस मशीनें जारी की हैं और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। इस सुविधा से नकद ले जाने की जरूरत नहीं होगी और समय की बचत होगी।

    Hero Image
    अब ऑनलाइन जमा होगी चालान, जुर्माना और टैक्स की राशि। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, हाथरस। वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार का भुगतान जमा करने के लिए अब नकदी ले जाने की जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन पैसा जाम कर सकते हैं। इसके लिए विभाग को दो पीओएस मशीनें दी गई हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद यह व्यवस्था शुरू हो गई है, इससे नकदी ले जाने का झंझट खत्म होने के साथ दलालों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग में वाहन चालकों की सुविधाओं व पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू हो गई है। इससे चालान, जुर्माना, टैक्स जमा आदि लगभग सभी प्रकार के भुगतान आसानी से ऑनलाइन जमा कर सकते है। अभी तक भुगतान जमा करने के लिए वाहन चालकों को लंबी-लंबी लाइनों में लगाना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

    इससे अब समय की बचत होगी और विभाग में बेवजह की भीड़ जमा नहीं होगी। विभाग को दो पीओएस मशीनें मिली हैं, जिसमें दोनों मशीनें फील्ड में रहने वाले अफसरों को दी गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

    मौके पर ही जमा कर सकते हैं चालान

    पीओएस मशीन एक एआरटीओ व एक प्रवर्तन अधिकारी के पास रहेगी। चेकिंग के दौरान अगर चालान होता है तो चालक उसको मौके पर जमा कर सकते हैं। अभी तक कार्यालय में आकर लंबी लाइन में लगकर इसे जमा करना होता था, लेकिन अब डेबिट, क्रेडिट कार्ड से जुर्माना जमा करा सकेंगे।

    विभाग की ओर से इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। भुगतान के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके सीधे मोबाइल एप से डेबिट व क्रेडिट कार्ड से तुरंत स्वाइप करेंगे तो डिजिटल रसीद प्राप्त होगी।

    विभाग को दो पीओएस मशीन मिली हैं। आनलाइन सुविधा से समय की बचत होगी, सहूलियत मिलेगी। मशीन से आनलाइन ई-चालान भी कर रहे हैं। -लक्ष्मण प्रसाद, एआरटीओ प्रशासन।