एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम
अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होते ही शहर में मनी खुशियों की दिवाली भक्ति की शक्ति मंदिरों और घरों में सुबह से पूजा-पाठ बजी शहनाई गूंजे शंख चले पटाखे रात को दीपकों से रोशन हुआ शहर घंटे घड़ियाल की गूंज के साथ आरती-भजन
जासं, हाथरस : 14 साल के वनवास के बाद जब भगवान राम, लक्ष्मण व सीता के साथ लौटे थे तब अयोध्यावासी उनके स्वागत में ऐसी दीवाली मनाई कि महीनों रात का आभास ही नहीं हुआ था। बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर वैसी ही खुशी की अनुभूति हो रही थी। पूरा जनपद राम जी की भक्ति में भावविभोर था।
बुधवार को सुबह से ही जगह-जगह स्वागत द्वार और केसरिया पताकाएं लहराने लगी थीं। चौराहों और मंदिरों से 'एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम' लाउड स्पीकरों से गूंजने लगा। घरों से लेकर मंदिरों तक में भगवान राम की पूजा होने लगी। जैसे ही भूमि पूजन शुरू हुआ तो शहनाई की धुनों और पटाखों से शहर व कस्बे गूंज उठे। मंदिरों में श्री राम की आरती के साथ घंटे-घड़ियाल बजाए जा रहे थे। दिन छिपते ही घरों की मुंडेरों और मंदिरों पर दीपकों की लौ और पटाखों की रोशनी दिलों में खुशी का अहसास कराने लगी।
नगर पालिका और नगर पंचायतों की ओर से मंदिरों और चौराहों के आसपास प्रमुख स्थानों पर सफाई के साथ चूने का छिड़काव किया गया था। कुछ स्थानों पर केसरिया और पीले रंग के गुब्बारे भी लगाए गए थे। मंदिरों को फूलमालाओं और झालरों से सजाया गया था। घरों में राम चरित मानस, सुंदर कांड के पाठ चल रहे थे। हवन-यज्ञ का आयोजन भी हुआ। गले में केसरिया पटका डाले रामभक्त भी उत्साह में जयश्रीराम का उद्घोष करते नजर आ रहे थे। जैसे ही भूमि पूजन की घड़ी आई तो जोश और बढ़ गया। पटाखे चलाने के साथ मिठाइयां बांटने का सिलसिला तेज हो गया। कुछ स्थानों पर कारसेवकों का सम्मान भी किया गया। घरों और प्रतिष्ठानों के अलावा रामदरबार, गोविद भगवान मंदिर, दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों में दीपक जलाए गए और लड्डू बांटे गए। सिकंदराराऊ, सासनी, सादाबाद, सहपऊ, हसायन, पुरदिलनगर में भी राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में कई कार्यक्रम हुए। टीवी और मोबाइल देखा लाइव
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी। शहर, कस्बे हां या फिर गांव, हर जगह लोगों ने निर्धारित समय से पहले ही टीवी चालू कर ली थी। जहां बिजली की समस्या थी वहां पर लोगों ने मोबाइल पर न्यूज चैनलों के जरिये लाइव प्रसारण देखा। जिस समय भूमि पूजन हो रहा था, उस दौरान रामभक्तों ने जोश में आकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। लड्डू बांटकर मनाई खुशी
श्री वाष्र्णेय महिला मंडल की ओर से घंटाघर स्थित गोविद भगवान मंदिर में लड्डू बांटे गए। इस मौके पर वंदना वाष्र्णेय, सचिव रजनी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष रश्मि नील वाली, रजनी आंधीवाल, गायत्री आंधीवाल, सीमा, शिखा, चित्रेश, मीरा, कमल, मंजूलता आदि थीं। मोती बाजार में लालो गुरु फर्शवाले, श्याम गर्ग बर्तन वाले, राजीव गर्ग पेनवाले, प्रवीन कुमार गोयल कपड़ा वाले, विनोद कुमार, सोनू कुमार, हेमंत कुमार, लखनेश कुमार, कन्हैयाल लाल आदि थे। हवन का चला दौर
मुरसान गेट स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन के साथ मिठाई बांटी गई। जिला प्रधान रमेशचंद्र आर्य, यश भाटिया, दिनेश अग्निहोत्री, बनवारी लाल गोस्वामी, सुभाष आर्य, सुमन आर्य, मनोज आर्य, भगवान सिंह चौहान, लाला किशोरी लाल, किशनलाल शर्मा आदि मौजूद थे। --------------- जुलूस निकालने के साथ
किया मिष्ठान वितरण
फोटो- 12 व 13
संस, हाथरस : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में कोरोना संक्रमण काल की बंदिशों का ध्यान रखते हुए धार्मिक संगठनों व रामभक्तों ने जुलूस निकालते हुए लोगों का उत्साह बढ़ाया। केसरिया ध्वज लहराते हुए जगह-जगह मिष्ठान वितरित किया।
सुबह से ही हिदूवादी संगठन तैयारियां में जुट गए थे। हिदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य के नेतृत्व में कमला बाजार से कार्यक्रम शुरू किया। इसमें कार्यकर्ताओं ने सभी दुकानों पर केसरिया झंडे लगाए। झंडों का यह वितरण शहर के बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट आदि बाजारों में किया गया। मोहनगंज में विश्व हिदू परिषद ने मोहनगंज में जय श्रीराम के जयकारे लगाते लोगों उत्साहित किया। इसके बाद घंटाघर स्थित मंदिर से युवाओं द्वारा जुलूस निकाला गया। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जा रहे युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह लोग बेनीगंज, रामलीला ग्राउंड, बागला मार्ग, कमला बाजार आदि से होकर निकले। इसमें हिदू वाहनी के बादल दीक्षित आदि मौजूद थे। प्रमुख चौराहे पर शहनाई वादन
राधा माधव सेवा समिति द्वारा शहर के घंटाघर, कमला बाजार, मेंडू गेट, नयागंज, चामड़गेट व हनुमान चौक आदि प्रमुख चौराहों पर शहनाई वादन किया गया। समिति के साथ आरएसएस के कुटुंब प्रबोधन के जिला सहसंयोजक गोपालकृष्ण शर्मा आदि ने प्रसाद का वितरण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।