महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से सीखने की जरूरत
रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाथरस में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाथरस : रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाथरस में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या इन्दु वाष्र्णेय एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी लीना चौहान ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। प्राचार्या ने कहा कि हम सभी को महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से सीखने की आवश्यकता है। इसके अलावा गृहविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो. सुषमा यादव की बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की पुस्तक परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय एवं पारिवारिक संसाधन प्रबंधन का विमोचन महाविद्यालय प्राचार्या एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी ने किया। संचालन डा.मधु ने किया।
भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में नवनिर्मित सांसद जनसंवाद कार्यालय बाग बेनीराम पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा ऐसे महापुरुष जिन्होंने विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करते हुए राष्ट्र धर्म निभाया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। महाराणा प्रताप का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अमन पाराशर, सुरेश चौधरी, अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक, रजत अग्रवाल, हरीश सैंगर, बृजेश श्रोती उपस्थित थे महाराणा प्रताप की जयंती
कांग्रेस ने भी मनाई
जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर गिर्राज सिंह गहलोत की अध्यक्षता एवं यूथ सेवा दल के जिलाध्यक्ष ठाकुर आकाश सिंह पौरुष के संचालन में मनाई गई। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित करते हुए ठाकुर हरीशंकर वर्मा एवं ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर प्रदीप जादौन ने कहा कि महाराणा प्रताप से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज देश को ऐसे वीरों की जरूरत है जिन्होंने सच्चाई व सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया।
महाराणा प्रताप से नई पीढ़ी
राष्ट्रभक्ति की सीख ले
संसू, सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की सीख लेनी चाहिए। ये बातें गांव बरगांव में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित रैली का शुभारंभ करते समय राज आयुर्वेद के मालिक एवं उद्योगपति देवेंद्र राघव ने कही। जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र की धरोहर थे। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, गौरेश चौहान, अवनीश चौहान, जयवीर सिह, विपिन सोलंकी, दीपक ठाकुर, मुन्नालाल, बिकू परमार, संतोष परमार उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।