प्रभारी मंत्री आज सीएचसी कुरसंडा का करेंगे शुभारंभ
पंचायती राज मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को हाथरस आ रहे हैं। वह सादाबाद तहसील क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

जासं, हाथरस : पंचायती राज मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को हाथरस आ रहे हैं। वह सादाबाद तहसील क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कुरसंडा में नवनिर्मित सीएचसी का शुभारंभ भी करेंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर जिले के अधिकारी तैयारियों में लगे रहे।
लखनऊ से ट्रेन से प्रभारी मंत्री अलीगढ़ पहुंचेंगे। वहां से सुबह 10 बजे वह सादाबाद के गांव मंस्या में जहान सिंह के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11 बजे सादाबाद के उत्सव गार्डन में आयोजित ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से सादाबाद में मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर के आवास पर मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। एक बजे कुरसंडा पहुंचकर नवनिर्मित सीएचसी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सहपऊ ब्लाक के गांव खोड़ा में पौधारोपण करेंगे। सहपऊ की कृष्णा वाटिका में ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे सहपऊ के मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा के आवास पर मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सीडीओ ने किया निरीक्षण
संसू, कुरसंडा : प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर जिले के अधिकारी तीन दिन से तैयारियों में लगे हैं। इसी क्रम में गुरुवार शाम को सीडीओ आरबी भास्कर कुरसंडा पहुंचे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान डॉ. दानवीर सिंह, डॉ. जगदीश प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि रूपेंद्र सिंह नंबरदार आदि मौजूद थे। 23 केंद्रों पर 3747 लोगों का हुआ टीकाकरण
संस, हाथरस : कोरोना संक्रमण के बढ़ने से पहले स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना चाहता है। गुरुवार को 23 स्थानों पर 3747 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीनेशन का बहुत बड़ा योगदान है। जिले में लगातार टीकाकरण का कार्य चल रहा है। गुरुवार को 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 2338 लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई, जबकि 192 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 688 लोगों को प्रथम डोज तथा 529 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।