Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत दुग्धाभिषेक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 01:52 AM (IST)

    शहर के प्रसिद्ध मंदिर गोपेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को विधि विधान के साथ भक्तों ने दुग्धाभिषेक किया।

    Hero Image
    गोपेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत दुग्धाभिषेक

    जासं, हाथरस : शहर के प्रसिद्ध मंदिर गोपेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को विधि विधान के साथ भक्तों ने दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर पर खाद्य विभाग की टीम को भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मंदिर पर कोरोना काल की आड़ का हवाला देते हुए दूध चढ़ाने व दर्शन पर रोक लगा दिए जाने से भक्तों में रोष था। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत करते हुए पुजारी पुत्र पर 21 सौ रुपये की रसीद काटे जाने का आरोप लगाया था। पुरारी प्रदीप भारद्वाज ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए सिंथेटिक दूध व मादक पदार्थों के चढ़ावे पर रोक लगाने की बात कही थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश ने सोमवार को पहुंचकर व्यवस्था दी कि सोमवार को दूध इत्यादि का चढ़ावा व शेष दिन जल का चढ़ावा स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध या अन्य खाद्य सामग्री न चढ़ाएं ताकि प्राचीन मूर्तियां पूरी तरह से संरक्षित रहें। इसके लिए खाद्य विभाग की टीम समय-समय पर सैंपलिग करती रहेगी। सोमवार सुबह से ही मंदिर पर भक्तों की भीड़ दुग्धाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। सादगी से मनाई कुमरजीलाल

    आर्य की तृतीय पुण्यतिथि

    संसू, सहपऊ : क्षेत्र के गांव पीहूरा स्थित कुमरजी लाल आर्य इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुमरजीलाल आर्य की तृतीय पुण्यतिथि उनके छविचित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। स्वतंत्रता सेनानी के साथ उनके पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सत्यप्रिय सिंह आर्य ने आर्य विधिविधान से हवन यज्ञ किया। पूर्व विधायक रामशरन लाल आर्य, वीरेंद्र जयसवाल, ब्रह्म देव शर्मा, सौदान सिंह भट्ट, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, करुणेश मोहन दीक्षित, रघुवीर गौतम मौजूद थे।