Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव मैर‍िज के एक साल बाद पत्नी को द‍िल्‍ली में छोड़कर भाग गया पत‍ि, सोशल मीड‍िया पर दोस्‍ती के बाद की थी शादी; मह‍िला ने लगाई न्‍याय की गुहार

    By kishor varshanyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 02:58 PM (IST)

    रायबरेली की रहने वाली युवती की सोशल मीड‍िया के माध्यम से सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ बातचीत हुई। दोनों में बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने दो साल तक बातचीत के बाद फरवरी 2022 में मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों कभी दिल्ली तो कभी युवक के गांव में रहने लगे।

    Hero Image
    पीड़िता ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सादाबाद। सोशल मीडिया से परवान चढ़ा प्यार तो तीन साल तक र‍िलेशनशि‍प में रहने के बाद प्रेमी और प्रेम‍िका ने मंदिर में शादी कर ली। दोनों खुशी-खुशी दिल्ली में रहने लगे, लेकिन कुछ दिन पहले पत्नी के साथ मारपीट कर युवक अपने गांव भाग आया। महिला जब उसके गांव आई तो युवक ने उसे भगा दिया। मामले में पीड़िता ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली की रहने वाली युवती की सोशल मीड‍िया के माध्यम से सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ बातचीत हुई। दोनों में बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने दो साल तक बातचीत के बाद फरवरी 2022 में मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों कभी दिल्ली तो कभी युवक के गांव में रहने लगे। अब महिला का आरोप है कि उसका प्रेमी नशा करता है। शादी के बाद उसने कई बार मारपीट की, लेकिन वह सहती रही। महिला के प्रेम विवाह के चलते उसके परिवार वालों से भी उसके संबंध विच्छेद हो गए।

    यह भी पढ़ें: Hathras News: राया के पटाखा बाजार अग्निकांड में झुलसे हाथरस के दो भाइयों की मौत; बहनाेई की मदद के लिए गए थे भाई, मिली मौत

    मह‍िला ने पुल‍िस से लगाई मदद की गुहार

    पीड़ित महिला दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करती रही। उसका आरोप है कि 17 नवंबर को दिल्ली में उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, जिसमें उसके फोटो थे, तोड़कर भाग आया। जब वह युवक के गांव आई तो उसे घर से भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में शिकायत करते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कोतवाल मुकेश कुमार का कहना है कि मामले की शिकायत मिल चुकी है। महिला के पति को बुलाया गया है। पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: UP News: पत्नी ने रची थी साजिश और साले ने की इंस्पेक्टर की हत्या, पुलिस ने इस तरह कर दिया पूरे हत्याकांड का खुलासा