Hathras News: दांत दर्द में मेडिकल स्टोर संचालक ने लगाया इंजेक्शन, 5 बच्चों के पिता की मौत
हाथरस के सीधामई गांव में दांत दर्द के इलाज के लिए मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से राजेंद्र सिंह नामक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। परिजनों न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाथरस। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह को दांतों में दर्द था। वह इलाज के लिए निकट के गांव सलेमपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास पहुंचे। संचालक ने उन्हें दवा देने के साथ एक इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और लगभग 15 मिनट के अंदर ही उनकी मृत्यु हो गई।
परिवार के लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।