प्रेमी से मिलने को उठाए कदम से स्वजन हैरान, फेसबुक फ्रेंड से प्यार हुआ तो जम्मू पहुंच गई हाथरस की युवती
हाथरस में एक युवती फेसबुक पर हुए प्यार के चलते जम्मू चली गई जिसके बाद पुलिस उसे लेने रवाना हो गई। सहपऊ में एक जीजा अपनी साली को शादी से पहले भगा ले गया। चंदपा में एक बाइक सवार गाय से टकराकर घायल हो गया और कोतवाली सदर में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया।

संसू, जागरण. मुरसान/हाथरस। मुरसान कस्बे की एक युवती की फेसबुक पर दोस्ती जम्मू−कश्मीर के एक युवक से हुई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई और युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए जम्मू चली गई। स्वजन ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की। पुलिस उसे लेने जम्मू रवाना हो गई है।
साली को बहला ले गया जीजा
सहपऊ कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर दी है। बताया कि उसकी बेटी 30 जून दोपहर घर से शौच करने की कहकर खेत की तरफ गई थी। वहां से उसका दामाद योगेश कुमार निवासी अलीगढ उसे बहला-फुसला कर ले गया है। उसकी बेटी अपने साथ घर से आभूषण और 90 हजार रुपये भी लेकर गई है। उसकी चार जुलाई काे शादी होनी थी। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
अनियंत्रित बाइक सवार गोवंश से टकराया
चंदपा के मीतई में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गोवंश से टकरा गया। हादसे में गोवंश की मृत्यु हो गई। बाइक सवार भी घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृत गोवंश को गो रक्षा दल द्वारा भूमि गत किया गया।
दहेज उत्पीड़न का अभियाेग पंजीकृत
संस, जागरण. हाथरस: कोतवाली सदर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास, ननद और के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ का अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की पहली शादी अलीगढ़ के एक युवक से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच सहमति से तलाक हो गया। इसके बाद एक दंपती ने उसकी बेटी की मुलाकात एक युवक से करवाई, जिनसे उसकी शादी हुई। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में कार मांगने लगे और नहीं देने पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार, उसके ससुर ने उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।