Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami Special Train: रेलवे ने शुरू की जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेनें, ये रहेगा रूट और टाइमिंग

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:46 PM (IST)

    रेलवे प्रशासन ने जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। पूर्वोत्तर रेलवे 16 से 18 अगस्त तक कासगंज-मथुरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन संख्या 05113 कासगंज से चलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए मथुरा छावनी पहुंचेगी जबकि 05114 मथुरा छावनी से चलकर कासगंज जाएगी। यह सुविधा यात्रियों को जन्माष्टमी के अवसर पर मिलेगी।

    Hero Image
    मथुरा-कासगंज के बीच तीन दिन चलेगी जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, हाथरस। रेलवे प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ा जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेनों का संचालन तीन दिनों के लिए शुरू किया है। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कासगंज-मथुरा के बीच जन्माष्टमी पर्व विशेष रेलगाड़ी का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन 16 अगस्त से 18 अगस्त तक किया जाएगा। 05113 जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी कासगंज जं. से 12.20 बजे चलेगी।

    यह ट्रेन अगसौली से 12.44 बजे, सिकंदराराऊ से 12.55 बजे, बस्तोई हास्ट से 13.04 बजे, रति का नगला से 13.11 बजे, हाथरस रोड से 13.23 बजे, मेंडू से 13.27 बजे, हाथरस सिटी से 13.42 बजे, मुरसान से 13.55 बजे, सोनई से 14.03 बजे, राया से 14.17 बजे प्रस्थान कर मथुरा छावनी 14.45 बजे पहुंचेगी।

    वापिसी में, 05114 जन्माष्टमी स्पेशल सवारी गाड़ी मथुरा छावनी से 15.30 बजे, राया से 15.45 बजे, सोनई से 15.57 बजे, मुरसान से 16.06 बजे, हाथरस सिटी से 16.20 बजे, मेंडू से 16.29 बजे, हाथरस रोड से 16.33 बजे, रतिका नगला से 16.44 बजे, बस्तोई हास्ट से 16.52 बजे, सिकंदराराऊ से 17.02 बजे, अगसौली से 17.13 बजे, मारहरा से 17.23 बजे छूटकर कासगंज जं. 18.00 बजे पहुंचेगीे।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का संचालन किया गया है।