Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंग मशीन और फ्रिज के अंदर रखा था छिपाकर, देखते ही पुलिस के उड़े होश; दो हिरासत में

    हाथरस के नगला कल्लू गांव में पुलिस ने नीलगाय के मांस को वाशिंग मशीन और फ्रिज में छिपा पाया। दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य फरार हैं। वन विभाग ने नीलगाय के अवशेषों को गड्ढे में दफनाया। वहीं एटा में जीआरपी कर्मी और उनकी पत्नी पर चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठगने का आरोप है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 25 Dec 2024 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने नीलगाय का शिकार करने वाले दो को पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। चंदपा के गांव नगला कल्लू में पुलिस ने नीलगाय के मांस को बरामद किया है। नीलगाय का मांस वाशिंग मशीन और फ्रिज में मिले हैं, इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में दिया है। जबकि उनके अन्य साथी भाग गए। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदपा पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने गांव नगला कल्लू में नीलगाय का शिकार किया है। इस पर पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर कुछ लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मौके पर चंदा खान और मुस्तकीम निवासी गांव चुरसैन थाना चंदपा को पकड़ लिया।

    वाशिंग मशीन और फ्रिज में छिपा रखा था मांस

    पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी वहां मौजूद थी। पुलिस को देखकर अन्य लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने उनके कब्जे से नीलगाय के मांस बरामद किए हैं। शातिर शिकारी नीलगाय का मांस वाशिंग मशीन और फ्रिज में छिपा कर रखते थे। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत नीलगाय का पोस्टमार्टम भी किया।

    पकड़े गए इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वह इसी तरह से नीलगाय का वध कर मुनाफा आपस में बांट लेते हैं। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि नीलगाय के अवशेष मिलें हैं, उन्हें गड्ढे में दफनाया गया हैं। अभियोग पंजीकृत कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य की तलाश की जा रही है।

    पुलिस दंपती ने नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख ठगे

    वहीं दूसरी ओर यूपी के एटा में विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर दो भाइयों की नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2020 में जीआरपी एटा में तैनात एक कर्मी ने पत्नी के साथ मिलकर 16 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने अदालत के आदेश पर दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव ससौता दोषपुर निवासी अजय कुमार और उनके भाई प्रमोद कुमार ने जीआरपी पुलिस में तैनात गोविंदलाल और उनकी पत्नी किरन देवी पर 16 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

    अजय कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर आदेश कराया, तब कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 30 मई 2020 को वह और उसका भाई प्रमोद नौकरी के लिए जानकारी जुटाने बहनोई संदीप कुमार और उनके भाई पुष्पेंद्र के घर रुके। इसी दौरान किरन देवी, जो उनके बहनोई के घर से नियमित रूप से दूध लेने आती थीं, से मुलाकात हुई।

    किरन देवी ने चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। बताया कि डीएसएएस इंटर कालेज सोंगरा में दो पद खाली हैं और वहां उनकी पहुंच है। आरोप है कि किरन देवी और उनके पति गोविन्दलाल ने नौकरी के लिए 16 लाख रुपये की मांग की। तब बैंक खातों और नकद रूप में यह रकम उन्हें दी।

    28 जुलाई 2020 को 50,000 रुपये और 1.10 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिए दिए गए, जबकि 19 अगस्त 2020 को 13 लाख रुपये नकद दिए गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश सिंह चौहान ने बताया कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।