नशीली कोल्डड्रिक पिलाकर ट्रांस जेंडर से की छेड़खानी
तीन युवकों में एक निजी बैंक का कर्मचारी भी है शामिल छह नवंबर को शराब पिलाकर कार में ले गए थे युवती को।
संस, हाथरस : कोल्ड ड्रिक में शराब पिलाकर एक निजी बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों पर छेड़छाड़ करने और सामान लेने का आरोप ट्रांस जेंडर ने लगाया है। इसकी शिकायत कोतवाली सदर में की गई है।
कोतवाली सदर इलाके के रहने वाले एक नकली किन्नर ने तहरीर में बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया है कि यह तीनों दो दिन पहले मिले और उसे कोल्ड ड्रिक में मिलाकर शराब पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया और फिर उसे आरोपित अपने साथ गाड़ी में ले गए। आरोप है इन तीनों ने उसका मोबाइल फोन व पर्स भी ले लिया। रात बीतने पर तड़के चार बजे उसे घर पर छोड़ने आए तो वह निर्वस्त्र था। इस मामले की शिकायत करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर सदर अरविद राठी का कहना है कि मोबाइल ले लिए जाने का मामला है। ट्रांस जेंडर को मोबाइल वापस दिला दिया गया है। छेड़छाड़ आदि के आरोप निराधार है। प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी युवती
संसू, मुरसान : कोतवाली पुलिस ने प्रेमी संग फरार युवती को बरामद कर उसके प्रेमी को बंदी बना लिया। युवती को जब प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी हुई तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। वह प्रेमी के साथ जाने व उसे रिहा करने की जिद करने लगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती दो माह पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। उसे शनिवार की शाम को कोतवाली पुलिस ने इगलास क्षेत्र से बरामद कर प्रेमी को बरामद कर लिया था। पुलिस ने प्रेमी को हवालात में बंद कर दिया। युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। कार्रवाई होते देख युवती फफक-फफक कर रो पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।