Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांस की नली में दूध फंसने से 6 महीने के बालक की मौत, बाल रोग विशेषज्ञ ने दी इन सावधानियों को बरतने की सलाह

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:13 AM (IST)

    हाथरस के बघना गांव में छह महीने के शिशु की दूध स्वांस नली में फंसने से मौत हो गई। मां के साथ सोते समय यह दुखद घटना घटी। डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाल रोग विशेषज्ञ ने लिटाकर दूध पिलाने से बचने की सलाह दी है। परिवार में शोक की लहर है नवनीत शर्मा के परिवार में अब केवल उनकी तीन साल की बेटी ही बची है।

    Hero Image
    छह महीने के बालक की फाइल फोटो। स्वजन।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। चंदपा के गांव बघना में एक छह माह के बालक की स्वांस नली में दूध जाने से मृत्यु हो गई। नवनीत शर्मा का बेटा मंगलवार की सुबह दूध पीने के बाद अपनी मां के साथ सो रहा था, जब मां ने थोड़ी देर बाद उठकर देखा तो बच्चे में कोई हरकत नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन बच्चे को लेकर पास के चिकित्सक के पास गए, जहां से उसे अन्य चिकित्सक ले जाने की सलाह दी गई। इसके बाद स्वजन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    यह बरतें सावधानी

    • जिला अस्पताल के बाल रोग डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चे को लिटाकर दूध पिलाने से परहेज करना चाहिए।
    • दूध पिलाते समय बच्चे का सिर पैरों से ऊंचा रखें।
    • दूध पिलाकर बच्चे को उठाकर कंधे से लगाकर पीठ पर थपकियां दें। यह भी सुनिश्चित जरूर करें कि बच्चा दूध पीकर डकार जरूर लें।
    • अगर बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
    • सांस लेते समय आवाज आने पर भी ध्यान रखें, बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

    बाल रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, दूध पिलाने के बाद बच्चे को हिलाया नहीं गया होगा, जिससे दूध बच्चे की स्वांस नली में फंस गया और बच्चे की मृत्यु हो गई। बच्चे की मृत्यु से परिवार में मातम छा गया। नवनीत शर्मा के परिवार में अब उनकी तीन साल की बेटी ही बची है।

    comedy show banner
    comedy show banner