हाथरस में युवक के पैर पर plaster की जगह डाक्टर ने बांध दिया कागज का गत्ता
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सासनी सीएचसी पर एक मरीज के पैर में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर की जगह कागज का गत्ता बांध कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हाथरस, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सासनी सीएचसी पर एक मरीज के पैर में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर की जगह कागज का गत्ता बांध कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान पीड़ित युवक दो दिन तक इलाज के लिए भटकता रहा। एसीएमओ से शिकायत करने पर युवक को इलाज मिला सका। अब उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
हाथरस में मारपीट में टूटा पैर
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव धीमरपुरा निवासी निशांत का 13 नवंबर को कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने निशांत का पैर तोड़ दिया,जिससे निशांत घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया। सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर इस तरह से किया गया कि युवक के पैर में plaster की जगह कागज का गत्ता बांध भेजा गया। युवक के पास एक्ससरे एडवाइज की रेफर स्लिप न होने पर उसका एक्सरा नहीं किया गया। इस कारण युवक दो दिन से तक इलाज के लिए भटकता रहा।
सीएससी में हुई लापरवाही
मंगलवार को युवक के स्वजन उसे सीएमओ कार्यालय ले गए। वहां एसीएमओ डा. नरेश गोयल ने बताया कि निशांत निवासी गांव धीमरपुरा थाना सासनी को उसका भाई सीएमओ कार्यालय लेकर आया है। निशांत का 13 नवंबर को आपसी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी सासनी ले जाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। मरीज व उसके स्वजन एक्स-रे कराना चाहते हैं। डाक्टर देख रहे हैं कि आखिर एक्स-रे की जरूरत है भी या नहीं। प्रकरण की जांच की जा रही है।
इलाज के लिए भटकता रहा मरीज
मरीज के स्वजन को सलाह दी गई है कि वे मरीज को लेकर इधर उधर न भटकें। मरीज का जिला अस्पताल में उपचार कराएं। सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश ने बताया कि युवक का एक्स-रे कर इलाज शुरू कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डा दलबीर सिंह रावत का कहना पुलिस एक युवक को लेकर आई थी, सीएचसी पर चिकित्सक न होने के युवक का मेडिकल करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मरीज के तीमारदार जल्दबाजी में एक्स-रे एडवाइज की रेफर स्लिप ले जाना भूल गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।