Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: बिना नक्शा पास कराए बन रहीं कॉलोनियां, हाथरस में 11 बिल्डरों को नोटिस

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:00 AM (IST)

    हाथरस में नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। सासनी क्षेत्र के 11 बिल्डरों को बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटने पर जिला पंचायत ने नोट ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिना नक्शा के कर रहे निर्माण, 11 बिल्डरों को नोटिस

    जागरण संवाददाता, हाथरस। पूरे जिले में नियम और कानून को ताक में रखकर बिल्डर मनमानी पर उतर आए हैं। हर तहसील क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए ही कालोनियां अवैध रूप से विकसित की जा रही हैं जहां प्लाट लेकर मकान बनाना किसी सिरदर्द से कम नहीं होगा। बिना नक्शा पाए कराए ही निर्माण करने वाले सासनी क्षेत्र के 11 बिल्डरों को जिला पंचायत की ओर से नोटिस दिए गए हैं। अन्य तहसील क्षेत्रों में भी बिल्डरों को नोटिस देने की तैयारी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनियमित सदर क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत किए ही लंबे समय से अवैध कालोनियां बनाई जा रही हैं। कालोनाइजरों द्वारा क्षेत्र में खेतों की भूमि पर बिना डायवर्जन व मूलभूत सुविधाओं के अवैध कालोनी बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सासनी क्षेत्र में अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई। बिना नक्शा पास कराए कालोनी बनाई जा रही हैं और खेत खरीदकर प्लाट काटे जा रहे हैं।

    कालोनाइजरों ने अवैध कालोनियों में सड़क, बिजली, पानी व ड्रेनेज की सुविधा भी मुहैया नहीं कराई है। अब शासन के निर्देश पर नक्शा पास करने का अधिकार जिला पंचायत को मिल गया है ताकि आय का नया श्रोत खड़ा हो सके। जिला पंचायत की ओर से सासनी क्षेत्र के 11 बिल्डरों को बिना नक्शा पास कराने कालोनी काटने और निर्माण करने पर नोटिस जारी किए गए हैं।

    ये हैं सासनी क्षेत्र के बिल्डर

    विनोद कुमार पुरानी सब्जी मंडी, सुमन अग्रवाल,निवासी इगलास, अलीगढ़, गौरीशंकर निवासी सासनी, मदन गोपाल सासनी, मनोज कुमार पुरानी सब्जी मंडी सासनी, विजय कुमार उर्फ बैंजू बिजाहरी,सासनी, मनोज वर्मा छिपैटी,सासनी, मनोज कुमार, सासनी, टीटू मास्टर टीचर कालोनी सासनी, दिनेश तोमर गोपालनगर सासनी हैं। इनके अलावा दूसरी तहसील क्षेत्रों में बिना नक्शे के ही कालोनी काटने वालों को नोटिस देने की तैयारी कर ली गई है।

    पूरे जनपद में बिना नक्शा कराए ही निर्माण कालोनाइजर कर रहे हैं जो नियम विरुद्ध है। यहां प्लाट या मकान खरीदने वालों के सामने भी भविष्य में संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में बिना नक्शे के न प्लाट खरीदें और न मकान। ऐसे 11 बिल्डरों को नोटिस दिए गए हैं जो बिना नक्शा पास कराए ही कालोनी काट रहे हैं। -शिवम कुमार, कार्य अधिकारी जिला पंचायत।