UP Heatwave: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बढ़े डायरिया के मरीज, डॉक्टर ने दी ये सलाह
हाथरस में तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार खांसी और डायरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव दूषित भोजन और प्लास्टिक की बोतलों में दूध पीने से बीमारियाँ फैल रही हैं। गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

संवाद सहयोगी, हाथरस। तेज धूप और बढ़ते तापमान की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव की वजह से लोग संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग दो हजार के करीब पर्चे बन रहे हैं। शुक्रवार को ओपीडी में 250 लोग बुखार और खांसी से परेशान थे जबकि 45 मरीज डायरिया से पीड़ित मिले।
डायरिया पीड़ितों में बच्चे और बड़े सभी शामिल हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले अधिकांश मरीज बुखार और खांसी से पीड़ित निकले। इसके अलावा कुछ लोगों को पेट में दर्द या संक्रमण की भी शिकायत थी। फिजिशियन डा. अवधेश कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
तेज धूप में से आकर ठंडा पानी पीने से गले में खराश और खांसी की शिकायत हो रही है। बताया कि जो लोग एसी में रहते हैं और अचानक निकलकर बाहर धूप में चले जा रहे हैं, वह वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
बासी खाना खाने की वजह से लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बाल रोग चिकित्सक डा. सुमन सिराेही ने बताया कि गर्मी, दूषित खाने और प्लास्टिक की बोतल में दूध पीने की वजह से बच्चे उल्टी- दस्त की चपेट में आ रहे हैं और डायरिया से पीड़ित हो जा रहे हैं।
ऐसे करें बचाव
सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए बाहर निकलते समय शरीर को ढककर निकलें। पैदल जाते समय छाता का प्रयोग करें। भरपूर मात्रा में ताजा पानी पीएं, बर्फ पड़ा हुआ कोई भी पेय पदार्थ न पीएं, बासी और दूषित भोजन न करें। बच्चों को गिलास या कटोरी से ही दूध पिलाएं, प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग न करें। ज्यादा जरूरी हो तो स्टील की बोतल से दूध पिलाएं और हर बार गर्म खौलते हुए पानी से उसको साफ करें। कटे रखे या गले हुए फल खाने से परहेज करें।
इन बातों का रखें ख्याल
- खुले और गंदगी में बिकने वाली खाने-पीने की सामग्री से बचें
- घर से नाश्ता-भोजन करके निकलें
- सूती वस्त्र पहन कर निकलें व सिर को भी कवर रखें
- अगर काम न हो तो घर से दोपहर के समय बाहर न निकलें
- मौसमी फल और सब्जियों का ही सेवन करें
- नींबू पानी, शिकंजी, छाछ, लस्सी, शर्बत, नारियल पानी पीएं
- दिन में तीन-चार लीटर पानी रोज पीएं
- फास्ट फूड का सेवन न करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।