Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:44 PM (IST)
हाथरस पुलिस ने हत्या के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने शराब पीने के दौरान विवाद के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था। वहीं मुरसान पुलिस ने एक युवती को धोखा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखा गया था जिसमें एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था।
संवाद सहयोगी, हाथरस । थाना हाथरस गेट पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अवधेश निवासी चिठैहरा थाना खानपुर जिला बुलंदशहर व ललित निवासी गांव हरिनातपुर कोटा थाना बाबूगढ छावनी हापुड़ शामिल है। हापुड के थाना कोटा के बाबूगढ़ छावनी के हरिनातपुर निवासी अमित ने पुलिस को सूचना दी गयी कि भाई विछिया में निर्माणाधीन जेल में ठेकेदार महेश के साथ राजमिस्त्री है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
17 सितंबर की शाम भाई अवधेश निवासी निवासी चिठैहरा थाना खानपुर जिला बुलंदशहर ललित निवासी गांव हरिनातपुर कोटा थाना बाबूगढ छावनी हापुड के साथ शराब पी रहा था। अवधेश व ललित ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों ने चाकू से हमला कर दिया।
शनिवार को थाना हाथरस गेट पुलिस ने चौराहे से इगलास की तरफ आने वाली सड़क पर रोड के किनारे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अवधेश पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि ललित पर आबकारी व आर्म्स अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
युवती से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
थाना मुरसान पुलिस ने युवती को छलपूर्वक अपने साथ रखने और दुष्कर्म के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना मुरसान क्षेत्र की महिला ने 16 सितंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी बेटी 20 जून 2024 को बेटे को लेकर कहीं चली गई है।
काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। तत्पश्चात कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि आकाश ने आधार में नाम बदलकर उसे बहला फुसलाकर चंगुल में फंसा लिया है और जबरदस्ती पत्नी बनाकर रख रहा है। उसका भाई नौशाद भी उसका साथ दे रहा है। थाना मुरसान पुलिस ने नौशाद निवासी किंदौली थाना हाथरस गेट व शानू निवासी औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा को राया कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।