Hathras News: बदमाशों ने तीन कुत्ते किए बेहोश... ड्रोन की अफवाह के बीच गांव में चोरी, दहशत में लोग
हाथरस के खेड़ा परसौली गांव में ड्रोन की अफवाह के बीच चोरी की घटना हुई। टीटू के घर से जेवर और 72 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरों ने कुत्तों को बेहोश कर दिया और एक भैंस ले जा रहे थे जिसे ग्रामीणों ने छुड़ा लिया। ड्रोन दिखने की अफवाह के बाद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हाथरस। चंदपा के गांव खेड़ा परसौली में सोमवार रात एक चोरी की वारदात सामने आई है। ग्रामीणों ने गांव में ड्रोन जैसी चीज उड़ने की सूचना मिलने पर हंगामा किया, जिसके बाद बदमाशों ने टीटू के घर में चोरी की।
बदमाशों ने रात करीब एक बजे वारदात को अंजाम दिया और घर में रखे जेवर और 72 हजार रुपये की चुरा लिए, इससे पहले बदमाशों ने घर के तीन कुत्तों को बेहोश कर दिया। चोर एक भैंस भी ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूर पर उसे छुड़ा लिया।
ग्रामीण ड्रोन दिखने की अफवाह पर घरों से निकल आए
ग्रामीणों ने ड्रोन दिखने की अफवाह पर सैकड़ों की संख्या में डंडे-लाठी लेकर घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने मामले की जांच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।