Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे हाथरस SP चिरंजीव नाथ सिन्हा, फिट रखने के लिए पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:47 PM (IST)

    हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई और ड्रिल कराई। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण में मेहनत करने और शालीनता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने क्वार्टर गार्ड मेस और निर्माणाधीन मंदिर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

    Hero Image
    पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवातें एसपी। सौ. से विभाग।

    संस, जागरण. हाथरस। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई और अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की नींव है और शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण उनके संपूर्ण पुलिस सेवा में मार्गदर्शक बनेगा। उन्होंने रिक्रूट्स को मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता करने, दक्षता हासिल करने और व्यवहार में शालीनता बनाए रखने की सलाह दी। क्वार्टर गार्ड, आरटीसी बैरक, मेस, कैंटीन और निर्माणाधीन मंदिर का गहन निरीक्षण किया।

    डाइट की गुणवत्ता की जानकारी ली

    एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मेस मैनेजर से प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराई जा रही डाइट की गुणवत्ता की जानकारी की और रिक्रूट आरक्षियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में अर्दली रूम किया और विभिन्न शाखाओं तथा गार्डों के रजिस्टरों, निरीक्षण पुस्तिकाओं को चेक किया। उन्होंने जनपद में लगी गार्डों को समय-समय पर चेक करने और निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करने के निर्देश दिए।

    ये रहे मौजूद

    इस दौरान सीओ लाइन जयेंद्र नाथ अस्थाना, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह और समस्त कार्यालयों, पुलिस लाइन से आए हुए अधिकारीगण, कर्मचारी व रिक्रूट आरक्षी मौजूद रहे।